Ola s1 pro की कीमत में हुई गिरावट, खरीदने के लिए नहीं देने होंगे रुपए

WhatsApp Group Join Now

ola s1 pro price: आप सबको बता दे 2024 का नया वर्ष स्टार्ट हो चुका है| जिसके दौरान हर कंपनी अपने-अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने में लगी हुई है| इसके कारण ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड कम होती जा रही है| जिसे देखते हुए ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कुछ गिरावट की है| जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अपना रुतबा जमा सके, कंपनी ने कहा है. कोई भी आम आदमी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपने घर ले जा सकता है|

ओला कंपनी के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा नाम ola s1 pro Electric Scooter है| इसके अंदर आपको काफी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलेगी, हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बताएंगे, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पड़े

This image has an empty alt attribute; its file name is myfirstev.net-2-1-1-1-1024x576.webp

ola s1 pro

ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से भरपूर

ओला कंपनी के द्वारा इस ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर काफी भरपूर फीचर्स दिए गए हैं. जैसे 7-inch touch-enabled TFT display, Comprehensive full LED lighting system, wifi connectivity, Bluetooth connectivity, LTE support, GPS support, Remote start, Push button start, एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी कई फीचर्स से भरपूर है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए 2024 का बढ़िया ऑप्शन है एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए

180 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ ola s1 pro electric scooter

ओला कंपनी द्वारा इस ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर काफी धाकड़ रेंज दी गई है. जो एक लंबे सफर को आराम से तय कर सकता है बिना किसी रूकावट के साथ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का सफर आराम से तय कर सकता है. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर हो किसी भी लंबी सफर पर ले जा सकते हैं बिना किसी चिंता के साथ, यह रेंज अब तक के हर इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है|

ola s1 pro की शानदार रफ्तार

ओला कंपनी ने इस ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर काफी शानदार रफ्तार दी है. आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी, जो की एक बढ़िया रफ्तार है. इस स्कूटर को अपनी टॉप स्पीड प्राप्त करने में मात्र 2.6 सेकंड का समय लगता है. जो कि देखा जाए तो काफी कम समय है.

ola s1 pro की दमदार बैटरी और मोटर

कंपनी ने इस ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर काफी दमदार बैटरी और मोटर को फिट किया है. जो इसकी परफॉर्मेंस को बढ़िया बनती है. इस स्कूटर के अंदर कंपनी ने लिथियम आयन बैट्री पैक को फिट किया है. जो इसे बढ़िया रेंज देने में सहायता करती है. ओला कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 250 वाट से बनी बीएलडीसी मोटर को फिट किया गया है. जो ऐसे बेहतर रफ्तार देने में सहायता करती है.

ola s1 pro Price

ओला कंपनी ने इसकी कीमत को भारतीय बाजार में मात्र ₹1,39,999 रखा है| जिससे इस ola s1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई भी आम आदमी खरीद सके, कंपनी के मुताबिक आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए कोई भी डाउन पेमेंट करने की जरूरत नहीं है| रिपोर्टर के द्वारा पता चला है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर ₹5000 की गिरावट हुई है| और इलेक्ट्रिक वाहनों की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment