Royal Enfield Shotgun 650: इस दिन होगी Launch, कीमत और Top Speed देख कर चौंक जाओगे

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield Shotgun 650

आप सब ने रॉयल एनफील्ड का नाम तो सुना ही होगा और हो सकता है चलायी भी हों। इस कंपनी की बाइक जनता में भी अपने लुक और बेहतरीन इंजन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और पिछले कुछ महीनों में इस कंपनी ने रॉयल एनफील्ड के काफी सरे नए मॉडल्स का अनाउंसमेंट पब्लिक में किया था उन्ही में से एक बाइक के बारे में आज हम आपको बताएँगे। आज हम आपको Royal Enfield की तरफ से आने वाली एक बहुत ही बेतरीन और स्टाइलिश बाइक Royal Enfield Shotgun 650 के बारे में बताएँगे।

Royal Enfield Shotgun 650 Top Speed

इस बाइक का लुक सभी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। और इस बाइक की हाइप पूरे मार्किट में बानी हुई है देखना ये है की क्या ये बाइक लोगों की उम्मीदों पे खरा उतर पायेगी या नहीं। हालांकि ये दमदार बाइक अभी तक लांच नहीं हुई है और उम्मीद है की अगले कुछ दिन में ये बाइक लांच कर दी जाएगी, कुछ ख़बरें ये भी हैं की ये बाइक 24 जनवरी को लांच होगी। जिसकी बुकिंग आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके कर सकेंगे। इस बाइक की टॉप स्पीड लग भग 170 Km प्रति घंटा रहने वाली है।

Color Variants और Wheels

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक टोटल चार कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन, वाइट और शीट्मेटल ग्रे। ये बाइक सभी रंगों में बेहतरीन लगती है अगर आप इस बाइक को खरीदने वाले हैं तो इतने बेहतरीन रंगों को देख के आपको कन्फ्यूजन होने वाला है कि कोनसा कलर लेना चाहिए। इसके आलावा इस बाइक कि व्हील्स एलॉय से बने हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं।

SG650 Engine और Gears

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बेहतरीन बाइक के इंजन की तो इसमें 648 CC का पैरेलल ट्विन चार स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया है जो की एयर कूलिंग के साथ आता है। इस बाइक का का इंजन इतना पावरफुल है कि 7250 RPM ताकि कि पावर उत्पाद कर सकता है। इस बाइक में टोटल 6 गियर्स हैं जो कि बेहतरीन स्पीड के लिए दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 Mileage और Look

Royal Enfield Shotgun 650 Bike का माइलेज 22 Km पर लीटर है और इस बाइक का कुल वजन 240 KG है। बात करें इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इसमें एक बार में 13.8 लीटर पेट्रोल भर सकते हैं। इस बाइक के पीछे एक LED टेल लाइट दी गयी है जो कि इसके लुक को और भी ज्यादा गजब बना देती है साथ में पिछले टायर्स काफी ज्यादा मौटा है जो तेज स्पीड में चलाते वक़्त बाइक की ग्रिप बनाये रखने में मदद करेगा। बात करें सीट की तो इसमें केवल एक ही सीट है यानी एक बार में सिर्फ एक ही इंसान इसे चला सकता है।

Royal Enfield SG650 Price और Features

Royal Enfield SG650 बाइक में काफी सारे फीचर्स हैं जैसे सपाट हैंडलबार, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग पोर्ट, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि। बात करें इस बाइक की कीमत की तो ये लगभग ₹3 लाख से ₹3.5 लाख रुपए के बीच में देखने को मिलने वाली है जो की इसके लुक और पॉवरफुल इंजन के हिसाब से ठीक ठाक प्राइस है। इसके आलावा आप इस बाइक को EMI पे भी खरीद पाएंगे। जब भी ये बाइक लांच होगी हम आपको अपने व्हाट्सप्प ग्रुप पे अपडेट कर देंगे जिसके लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment