पूरी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए बहुत बड़ी बड़ी कम्पनीज भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में हाथ आज़माने निकल चुकी हैं। ऐसी ही दो बड़ी कम्पनीज सोनी और हौंडा साथ मिलकर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए पार्टनरशिप में आयी हैं। हालांकि सोनी एक कैमरा और फ़ोन बनाने वाली कंपनी हैं लेकिन बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए हौंडा कंपनी के साथ मिल कर Sony Honda Afeela Electric Car बनाने जा रही है।
हाल ही मे हुए Consumer Electric Show CES 2024 में सोनी होंडा मोबिलिटी ने इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप जनता के सामने पेश किया। इस इलेक्ट्रिक कार को एक रिमोट के जरिये स्टेज पे लाया गया जैसे ही ही गाडी सामने आयी लोग इस इलेक्ट्रिक कार को देख के चौंक गए। इस गाडी का प्रोटोटाइप सब के सामने दिखाया गया सच में काफी कूल और स्टाइलिश दिख रहा था।
Sony Afeela Electric Car कैसी दिखती है?
हर साल लास वेगास में एक शो होता है जिसका नाम है कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो जिसमें बहुत सारी कंपनी अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स को शो करती है। इस शो में सोनी होंडा मोबिलिटी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल जिसका नाम है Sony Afeela इलेक्ट्रिक कार को सबके सामने पेश किया और सबको चौंका दिया यह इलेक्ट्रिक कार गेमिंग को फोकस करते हुए बनाई गई है इसीलिए इसे सभी के सामने स्टेज पर एक रिमोट की मदद से लाया गया। सोनी के द्वारा लांच किया गया सबसे लेटेस्ट प्लेस्टेशन 5 के ड्यूल सेंसर कंट्रोलर को उपयोग में लेते हुए कार को सभी के सामने स्टेज पर लाया गया।
रिमोट से इस गाड़ी को कंट्रोल सिर्फ दिखाने के लिए किया गया था रियल लाइफ में आप इसे रिमोट की मदद से कंट्रोल नहीं कर सकते आपको स्टेरिंग व्हील का प्रयोग ही करना पड़ेगा। कंपनी ने बताया की यह तीसरा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो है जिसमें उन्होंने किसी इलेक्ट्रिक कार को दिखाया हो, वरना हर बार कोई और इलेक्ट्रॉनिक चीज दिखाई जाती है।
Sony Afeela Electric Car Features और Price
सोनी अफीला कार में आपको बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, बहुत सारी एलइडी लाइट्स, हाईटेक सिक्योरिटी एंटरटेनमेंट और कंफर्टेबल सीट्स दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को जैसी फ्यूचरिस्टिक गाडी गेम्स में मिलती है वैसा बनाने की कोशिश की है जैसा हम सब एक फ्यूचरिस्टिक कार को इमेजिन करते हैं बिल्कुल वैसा ही इसे बनाने का प्रयास किया गया है सोनी अफीला इलेक्ट्रिक कार में आपको गेमिंग कंसोल मूवी और वीडियो चलने के लिए बड़ा डिस्प्ले 3D मैप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अभी तक इसके Price के बारे में कुछ भी नहीं बताया है लेकिन जब भी हमे कुछ पता चलेगा हम आपको अपडेट कर देंगे।
इसमें Qualcomm की चिप और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आने वाला वौइस् असिस्टेंट भी इनस्टॉल किया जायेगा। इस इलेक्ट्रिक कार का अभी तक सिर्फ प्रोटोटाइप ही तैयार किया गया है जो की लोगो को काफी पसंद आया है सोनी हौंडा मोबिलिटी बहुत ही जल्द इस गाडी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे जिसके बाद आप सब लोग इस गाडी को बुक कर सकेंगे।