Bounce Infinity E1 Electric Scooter: मात्र 80 हज़ार रुपए कीमत, OLA को देगा टक्कर, रिमूवेबल बैटरी के साथ

WhatsApp Group Join Now
Bounce Infinity E1 Electric Scooter

Bounce Infinity E1 electric scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट इंडिया के साथ पूरी दुनिया में ही बड़ी तेजी से ग्रो कर रहा है आज की तारिख में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं या खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है इस बढ़ते इंडियन ईवी मार्किट में। आज हम आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसका लुक तो बेहतरीन है ही साथ कम कीमत में बढ़िया रेंज भी दे देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Bounce Infinity E1 electric scooter, चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Bounce Infinity E1 electric scooter

बात करें बाउंस इंफिनिटी इ1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की तो इसमें काफी पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की 1.9 KwH का आउटपुट देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज करने पे 85 से 115 किलोमीटर की रेंज दे देता है। इस स्कूटर के साथ एक नार्मल चार्जर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इसे घर पे ही चार्ज कर सकते हो साथ में हाइपर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जिस से आप इसके चार्जिंग स्टेशन पे जाके मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हो। इसके अलावा Bounce Infinity E1 स्कूटर में रिमूवेबल बाटरी लगायी गयी है जिस से आप दूसरी फुल चार्ज वाली बैटरी को लो चार्ज वाली से बदल सकते हो।

Motor और Top Speed

बात करें Bounce Infinity E1 electric scooter में आने वाली मोटर की इसमें काफी पावरफुल 1.5 KwH की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस स्कूटर को काफी बढ़िया स्पीड प्रोवाइड करती है इसकी टॉप स्पीड है 65 किलोमीटर प्रति घंटा और 0 से 40 kmph मात्र 8 सेकंड में पहुँच जाता है। बाउंस इंफिनिटी इ1 स्कूटर का कुल वजन है 94 किलोग्राम। ये टोटल 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो कि हैं- ग्रे व डार्क ग्रे, ब्लू, ग्रीन, येलो, मैट गोल्ड। इस स्कूटर में 12 लीटर कि स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है।

Features और Booking

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सारे फीचर्स के साथ आता है जो कि हैं- डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड, बैटरी चार्ज स्टेटस, LED लाइट्स आदि। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत होने वाली है लगभग 85,999 रुपए। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss, OLA और Ampere Magnus जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने वाला है। बाउंस इंफिनिटी इ1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कि बुकिंग ऑनलाइन चालू हो चुकी है आप इस Flipkart या Amazon से ऑनलाइन बुक करके मंगा सकते हैं, बुक करने के 15 दिन के अंदर ये आपके घर पहुँच जायेगा।

Leave a Comment