BGauss D15 electric scooter: आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो की अपने लांच होने से पहले ही काफी डिमांड में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BGauss नामक कंपनी ने लांच किया है जो कि भारत में बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने का काम करती है। इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन भी काफी शानदार है, साथ में रेंज और प्राइस के मामले में तो ये है ही एक नंबर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है BGauss D15 electric scooter चलिए बात करते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।
BGauss D15 electric scooter
बात करें बीगॉस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में तो इसमें बहुत ही पावरफुल 3.2 KwH की लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पे 115 किलोमीटर की Range बड़ी आसानी से दे देता है। बीगॉस डी15 की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक चगरेर दिया जाता है जसिकी मदद से आप इसे घर पे ही चार्ज कर सकेंगे साथ में इसमें एक हाइपर चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे किसी भी चार्जिंग स्टेशन पे 40 मिनट में फुल चार्ज करवा सकेंगे।
Motor और Top Speed
बात करें BGauss D15 electric scooter में आने वाली मोटर की तो इसमें एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की 3.1 Kw का आउटपुट देती है और बीगॉस डी15 स्कूटर को अच्छी खासी स्पीड प्रोवाइड करती है बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो वो है 60 किलोमीटर प्रति घंटा जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से काफी है। ये स्कूटर टोटल 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो की हैं- मैटेलिक रेड, मैटेलिक ब्लू, पर्ल वाइट, ग्रीन, और सिल्वर उसके ऊपर ब्लैक कलर की लेयर्स।
Features और Price
BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया फीचर के साथ आता है इसमें LED टेल लैंप, डिजिटल डिस्प्ले, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एंटी थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट आदि। इस स्कूटर का कुल वजन है 109 किलोग्राम और इसे नार्मल चार्जर से 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है। बात करें बीगॉस डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो ये आता है 1 लाख 25 हज़ार रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे EMI प्लान भी प्रोवाइड कराती है।
BGauss D15 electric scooter पे हमारे विचार
हमारा रिकमेन्डेशन यही रहेगा की आप BGauss D15 electric scooter को खरीदने से पहले मार्किट में और भी स्कूटर को चेक कर सकते हो, इस प्राइस रेंज में हो सकता है आपको और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप आप हमे सपोर्ट करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट पे आने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।