Hero ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा 135 Km की Range, रिमूवेबल बैटरी के साथ

WhatsApp Group Join Now
hero electric optima cx

Hero electric optima CX Scooter: आप सभी ने हीरो कंपनी का नाम तो सुना ही होगा और हो सकता है इनके व्हीकल भी आप सभी ने चलाये हों। हीरो इंडिया कि सबसे ज्यादा दो पहिया व्हीकल बनाने और बहकने वाली कंपनी है। कुछ समय से भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हीरो कंपनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक बनाने मे लग चुकी है। आज हम आपको हाल ही में हीरो द्वारा लांच किया गया नया hero electric optima cx स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं चलिए जानते हैं ऐसा क्या ख़ास है इसमें, साथ में इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में भी जानेंगे।

Hero electric optima CX Scooter

बात करें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX स्कूटर में आने वाली बैटरी की तो इसमें काफी बढ़िया लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि 3 KwH का आउटपुट देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज करके आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 135 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX की बैटरी पे आपको 4 साल की वारंटी मिलती है। इसके साथ एक नार्मल चार्जर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इस स्कूटर को घर पे ही चार्ज कर सकते हैं।

Motor और Top Speed

Hero electric optima CX Scooter में काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 12 Kw का आउटपुट देती है और इस स्कूटर को काफी अच्छी स्पीड प्रोवाइड करवाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि टॉप स्पीड है 55 किलोमीटर प्रति घंटा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल दो कलर ऑप्शन के साथ आता है जो कि हैं मरून और ब्लू। Hero optima CX Electric Scooter के दोनों ही टायर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। इसका लुक भी काफी शानदार है जो कि आपको देखते ही पसंद आने वाला है।

Features और Price

Hero electric optima CX स्कूटर काफी सारे फीचर्स के साथ आता है जो कि हैं – LED लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले, फिपेर चार्जिंग सपोर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म आदि। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस है 1 लाख 15 हज़ार रुपए। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX के साथ कंपनी की तरफ से काफी सारे EMI प्लान भी प्रोवाइड करवाए जा रहे हैं जो की आप हीरो की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके चेक कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।

FAQ

हीरो की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?

हीरो की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है hero electric optima cx स्कूटर।

सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है 2024?

Hero electric optima cx सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Leave a Comment