TVS IQube S लॉन्च होगा नए स्मार्ट अवतार में, मिलेगी ज्यादा रेंज और प्रीमियम फीचर्स, वो भी 27 हज़ार सस्ती कीमत में

WhatsApp Group Join Now
TVS IQube S- Smart Electric Scooter

आप सभी ने TVS IQube S- Smart Electric Scooter के बारे में तो सुना ही होगा जो कि कुछ समय पहले ही लांच हुआ था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया रेंज, एडवांस्ड फीचर्स और एनवायरनमेंट फ्रेंडली होने का दावा करता है। वैसे देखने में डिज़ाइन और लुक में तो ये बेहतरीन लगता ही है और जैसे इसे रिव्यु मिल रहे हैं उस हिसाब से ये लोगों की उम्मीदों पे खरा उतरता नज़र भी आ रहा है। चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और भी गहरायी से जानकारी लेते हैं।

TVS IQube S- Smart Electric Scooter

टीवीएस आईक्यूब S स्कूटर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और ऑपरेट होने के लिए और आपकी सुविधा के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है। इस स्कूटर में लगायी है एक 3 KwH की BLDC हब मोटर जो कि इस स्कूटर को केवल मोटर और बैटरी के दम पे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 4 सेकंड में पकड़ लेता है और बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो वो है 78 किलोमीटर प्रति घंटा, इतनी ज्यादा स्पीड है कि आपको बिकुल भी महसूस ही नहीं होने देगा कि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चला रहे हैं।

किफायती दामों में मिलेगी शानदार रेंज

TVS IQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई है एक काफी पावरफुल और इफेक्टिव 3.4 Kwh का बैटरी पैक जो कि एक्सटैन्डिब्ले है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रोवाइड कर देता है। साथ आपको बता दें कि इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में मात्र 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर कि बढ़िया रेंज और बेहतरीन टॉप स्पीड ही सबसे मेन कारण है जिसकी वजह से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना पॉपुलर हुआ और इसकी इतनी ज्यादा सेल हुई। इस स्कूटर को आप इनकी वेबसाइट पे जाके ऑनलाइन रजिस्टर करके बुक कर सकते हैं।

मिलेंगे बढ़िया मोड्स और कलर ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है बड़े साइज की डिजिटल डिस्प्ले, साथ में आप इस स्कूटर को iqube app से कनेक्ट कर सकते हैं जिसमे सभी तरह की जानकारी देख सकते हैं जैसे बैटरी और नेविगेशन। TVS IQube S स्कूटर में काफी बढ़िया मोड्स भी दिए गए हैं जो की हैं- एको मोड, बूस्ट मोड और स्पोर्ट मोड। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है जो कि हैं कॉपर ब्रोंज ग्लॉसी, मिंट ब्लू, लुसिड येलो, मरकरी ग्रे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है मात्र 1 लाख 40 हज़ार रुपए।

Also Read: Honda Activa-E Scooter होने जा रहा है| भारत में लॉन्च

Leave a Comment