Samsung Galaxy Z Fold5 को टक्कर देने लॉन्च हुआ बहुत कम कीमत और 108 MP कैमरा वाला फोल्डेबल फ़ोन

WhatsApp Group Join Now
Blackview hero 10

क्या आप भी एक फोल्डेबल फ़ोन खरीदना चाहते हैं अगर जवाब है हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पे आयें हैं क्यूंकि आज हम आपको बताएँगे एक शानदार फ़ोन फोल्डेबल फ़ोन के बारे में जिसमे मिलता है 108 MP का धांसू कैमरा। दरअसल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुबिया में फोल्डेबल फ़ोन की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए बड़ी कंपनियों के साथ साथ नयी कंपनियों ने भी फोल्डेबल फ़ोन फ़ोन बनाना शुरू कर दिए हैं जिनमे से एक कंपनी है ब्लैक व्यू, इस कंपनी ने हाल ही में एक नया फोल्डेबल फ़ोन लांच किया है जिसका नाम है Blackview hero 10 फ़ोन। चलिए इसके बारे में और भी जानकारी लेते हैं।

बहुत कम कीमत लॉन्च हुआ फोल्डेबल फ़ोन

Blackview एक विदेशी कंपनी हैं जिसने हाल ही में अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन लांच किया है वो भी बहुत ही कम कीमत में। इस शानदार फ़ोन की कीमत होगी मात्र 35 से 36 हज़ार रुपए के बीच में जो कि अगर बाजार में उपलब्ध बाकी फोल्डेबल फ़ोन से कपड़े किया जाये तो बहुत ही कम है। कंपनी ने इस बहार के देशों में लांच कर दिया है लेकिन अब ये भारत में भी अपने blackview hero 10 फोल्डेबल फ़ोन को लांच करने जा रही है। हालांकि अभी लांच डेट के बारे में तो कंपनी ने जाकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया है की अगले कुछ दिनों के अंदर ही इसे फ़ोन को भारत में लांच किया जायेगा।

शानदार कमरों से है लेस

Blackview hero 10 फ़ोन का कैमरा ही इसे सबसे ख़ास बनता है क्यंकि इसमें लगा हुआ है 108 MP का शानदार रियर कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा। Blackview hero 10 फ़ोन में मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर को इंस्टाल किया गया है जो की इस फ़ोन को काफी पॉवरफुल बनता है। इस फ़ोन में 69 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि एक स्टैण्डर्ड पंच होल डिस्प्ले है। इसकी डिस्प्ले 2790 X 1188 पिक्सेल के रेसोलुशन के साथ आती है जिसमे आपको 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

मिलेगी बढ़िया बैटरी बैकअप

इस फ़ोन में मिलती है 256 GB ROM और 12 GB RAM और इसकी बैटरी कि बात करें तो इसमें देखने को मिलती है एक 2630 mAh की लिथियम आयन बैटरी जो की 10 से 12 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है। इस फोल्डेबल फ़ोन में DokeOS नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल किया गया है। जब भी इसकी लांच डेट सामने आएगी हम आपको अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप पे अपडेट कर देंगे।

Also Read: Vivo V30 Pro होने जा रहा है| भारत में लॉन्च

Leave a Comment