पिछले साल 2023 में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इंडियन मार्केट में लॉन्च किये गए जो की लगों को बहुत पसंद आये थे। इनमे से कुछ स्कूटर महंगे थे तो कुछ सस्ते कुछ में बहुत अच्छे अच्छे मोड्स और फीचर्स थे तो किसी की माइलेज बहुत ही बढ़िया थी और कुछ स्कूटर्स का लोगों ने बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया था लेकिन वो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उन लोगों की उम्मीदों पे खरा नहीं उतर पाए। लेकिन अब आ चुका है. 2024, जिसकी शुरुआत में ही काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने वाले हैं. वो भी बहुत सारे नए फीचर्स के साथ। आज हम आपको तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएँगे जो कि इस साल यानि 2024 में लॉन्च होने जा रहे हैं।
Ather Family Electric Scooter
सबसे पहले हम बात करने वाले हैं. Ather फॅमिली स्कूटर की, इसका साइज़ Ather कंपनी की 450 सीरीज लाइन से थोड़ा बड़ा होगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, पतली हेडलाइट्स, छोटे और मजबूत टायर आदि जैसे अन्य फीचर्स भी होंगे साथ में इस स्कूटर के आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले टायर में नॉर्मल बरअक्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में कुछ मोड्स भी दिए जायेंगे जो की आपकी और आपकी फॅमिली राइड्स को बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे। इसमें 450 सीरीज के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज स्पेस दी गयी है. और इसकी सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है. ताकि कम्फर्ट को बढ़ाया जा सके। ये एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है. जो की ब्लूटूथ की मदद से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो सकेगी। हांलाकि अभी तक इसके प्राइस का पता नहीं लग पाया है. लेकिन जैसे ही पता लगेगा हम आपको अपने व्हाट्सप्प ग्रुप पे अपडेट कर देंगे।
Suzuki Burgman Electric Scooter
Suzuki कंपनीअपने इस बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक दो व्हीलर के मार्केट में कदम रखने जा रही है। हमारे कुछ सोर्सेज से पता चला है. कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 KW की पावरफुल लीथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जायेगा, जो कि इसे लम्बे सफर को पूरा करने में मदद करेगी। इसके बैक में एक ब्लैक टेल दी गयी है. जो कि इसे एक स्पोर्टी लुक देगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 कलर वैरिएंट्स में आती है. जो हैं- लाल, नीला और काला। लॉन्च होने के दौरान सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है. लेकिन जैसे ही इसकी डिमांड बढ़ेगी इसके प्राइस नीचे आ जायेंगे। इसकी लॉन्च डेट तो अभी सामने नहीं आयी है. लेकिन हम आपको इतना बता सकते हैं. कि बहुत ही जल्द ये स्कूटर आपको मार्केट में देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है।
Kinetic Luna Electric
ये इलेक्ट्रिक दो व्हीलर काफी सारे फीचर्स के साथ आने वाला है. जैसे LED लाइट्स और डिजिटल स्पीडोमीट। ये हैवी ड्यूटी काम जैसे भारी सामान को इधर से उधर जाने में काम आएगा। ये इलेक्ट्रिक व्हीकल TVS XL100 से काफी मिलता जुलता दिखता है। इसके आगे के हिस्से में एक बड़ा बोरा रखने जितनी जगह है। इसके दोनों ही टायर्स यानी रियर और फ्रंट दोनों में ड्रम ब्रेक्स का उपयोग किया गया है। हमारे सोर्सेज के मुताबिक काइनेटिक ग्रीन ईलूना की टॉप स्पीड लगभग 50 से 60 KMPH तक कि होने वाली है. और इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है। इसकी रेंज और स्पेसिफिकेशन का तो अभी तक पता नहीं लग पाया है।
Arther buy me