₹14000 में ले जाएँ ये इलेक्ट्रिक कार अपने घर। चौंक जायेंगे Mileage देख कर

WhatsApp Group Join Now
MG Comet इलेक्ट्रिक कार

भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद किये जा रहे हैं। लेकिन वक़्त के साथ साथ लोग इलेक्ट्रिक कार में भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं जो कि हमारे वातावरण के लिए भी नुकसान दायक नहीं होती और पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ती भी पड़ती है। आज जिस गाड़ी की हम बात करने वाले हैं उसका नाम है MG Comet Electric Car जो कि एक इंडियन कंपनी MG Motor द्वारा लॉन्च की गयी है।

MG Comet इलेक्ट्रिक कार का साइज़ बहुत ही छोटा है जो कि है मात्र 2.9 मीटर अगर हम इस गाड़ी को नैनो गाड़ी से तुलना करें तो भी इसका साइज़ उस से भी काफी छोटा है। Mg Comet पूरे इंडिया की सबसे छोटी गाड़ी है और छोटी गाड़ी होने के कारण इसका वजन भी बहुत कम है। ये इलेक्ट्रिक कार, साइज़ में भले ही छोटी हो लेकिन फीचर्स और मोड्स से भरपूर है। और काफी सारे कलर वैरिएंट्स में आती है।

Mg Comet के ख़ास Feature

Mg Comet Electric Car में आपको 17.3 KwH की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसे सिर्फ एक बार चार्ज करने पे 260 KM की रेंज बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। इस कार में AC और फोग लाइट्स जैसे सभी फीचर्स के साथ काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स भी हैं और काफी सारे मोड्स भी हैं जो इस गाड़ी को और भी बहतरीन बना देते हैं। इसके अनोखे मोड्स का उपयोग करके आप अपने सफर को और भी अच्छा बना सकते हैं। जब ये गाड़ी रोड पे चलती है तो बिना किसी शोर के चलती है और छोटी होने की वजह से आपके घर में भी कम जगह घेरती है।

MG Comet की Range और Price

इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है और इसमें केवल चार लोगों की सीट दी गयी है। अगर बात करें Mg Comet Electric Car के प्राइस की तो वो 7.98 लाख से शुरू होकर 9.58 लाख तक जाते हैं। इसमें केवल दो ही दरवाज़े हैं और बात करें कनेक्टिविटी की तो ये एंड्राइड और एप्पल दोनों से ही कनेक्ट हो जाती है। साथ में ये गाड़ी बिना के लगाए भी स्टार्ट हो जाती है जो कि केवल महंगी कार्स में ही आता है।

MG Comet EMI Plans

MG Comet इलेक्ट्रिक कार को आप सभी लोग EMI पर भी ले सकते हैं जहाँ से भी आप इस गाड़ी को खरीदने वाले हैं उसी स्टोर के मालिक आपको कंपनी कि तरफ से आने वाला EMI plan दिलवा सकते हैं जो कि मात्र 14000 रुपए पर महीने से शुरू होती है और कम से कम पाँच साल तक का EMI प्लान ले सकते हैं और इसका ब्याज 9.5 % रहेगा।

Leave a Comment