₹42 हज़ार के इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120 Km की Range | Techo Electra Neo Electric Scooter

WhatsApp Group Join Now
Techo Electra Neo Electric Scooter

Techo Electra Neo Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड है और वक़्त के साथ ये डिमांड बढ़ती ही नज़र आ रही है, आज की तारीख में हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहता है क्यूंकि एक तो ये सस्ते आते हैं और इन्हे मेंटेन करना भी पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है। आज हम आपको Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाली हैं जो की बढ़िया फीचर्स और रेंज के साथ लांच होने वाला है, साथ में इसका लुक और डिज़ाइन भी काफी अच्छा है, चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी डिटेल में।

Techo Electra Neo Electric Scooter

जब भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोचता है तो वो सबसे पहले उसकी बैटरी को ही देखता है तो इसलिए आपको बता दें की टेको इलेक्ट्रा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 1.15 KWH की लिथियम आयन बैटरी लगायी गयी है जिसे चार्ज होने में मात्र 4 घंटे से भी कम का समय लगता है, और एक बार फुल चार्ज करके बड़े ही आसानी से 120 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है। टेको इलेक्ट्रा नियो बैटरी पे आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती है जिस से अगर बैटरी में कोई दिक्कत हो तो इसके सर्विस सेंटर पे जाके आप नयी बैटरी के साथ एक्सचेंज कर सकेंगे।

कितनी होगी टॉप स्पीड?

Techo Electra Neo Electric Scooter का अनाउंसमेंट कुछ समय पहले ही हुआ था जहाँ इस कंपनी के फाउंडर ने बताया है की इसकी मैन्युफैक्चरिंग चालू हो चुकी है लेकिन थोड़ा और टाइम लगेगा इस स्कूटर को बाज़ार में उतारने में। इस स्कूटर में एक ठीक ठाक पावर वाली BLDC मोटर को लगाया गया है जो कि इस स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड कर देती है। स्पीड कम होने की वजह से नाबालिक भी इसे चला सकते हैं वो भी बिना किसी लाइसेंस के।

फीचर्स और कितनी होगी कीमत?

Techo Electra Neo Electric Scooter काफी सरे बढ़िया फीचर्स के साथ आता है जैसे डिजिटल डिस्प्ले, फ़ोन कनेक्टिविटी, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक, USB पोर्ट, LED टेल लाइट्स, आदि। टेको इलेक्ट्रा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत राखी गयी है 42 हज़ार रुपए, साथ में काफी सारे मंथली EMI प्लान्स भी प्रोवाइड करवाए जायेंगे। देखना ये है की क्या ये लोगों की उम्मीदों पे खरा उतर पाता है या नहीं। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लांच होने का इंतज़ार कर सकते हैं।

Leave a Comment