Hero Xtreme 125R Bike: आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी धांसू बाइक के बारे में जिसे भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेकने वाली कंपनी हीरो मोटर्स ने लांच किया है, इस बाइक का नाम है Hero Xtreme 125R Bike जिसका लुक इतना शानदार है कि आप देख कर खुश हो जाओगे, हीरो ने इस बाइक का अनाउंसमेंट हाल ही में हुए हीरो के ईवेंट में किया था जहाँ लोग इस बाइक के फीचर्स और लुक को देख कर खुश हो गए थे। चलिए जानते हैं क्या ख़ास फीचर्स हैं और कितनी है कीमत।
Hero Xtreme 125R Bike Engine
हीरो एक्सट्रीम 125r बाइक में काफी ताकतवर 125 cc के एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर के इंजन का प्रयोग किया गया है जो की इस बाइक में 8250 आरपीएम पे 11.55 PPS की पावर को प्रोड्यूस कर सकता है और 10.5 Nm के पीक टार्क को प्रोड्यूस कर सकता है। हीरो एक्सट्रीम 125r बाइक के कुल वजन है 136 किलोग्राम और इसमें एक 11 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है ताकि एक बार में टैंक फुल करवाके आप एक लम्बा सफर तय कर सको। इस बाइक की टॉप स्पीड है 180 किलोमीटर प्रति घंटा।
मिलेगी 66 KMPL की माइलेज
Hero Xtreme 125R Bike काफी शानदार लुक के साथ आती है और इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से इस बाइक में आपको 66 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज मिलती है। इस बाइक के आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं जिस से आप इसे चलाने में स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस ले सकें, हीरो एक्सट्रीम 125r बाइक का कुल वजन है 136 किलोग्राम। ये बाइक मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार पकड़ लेती है।
कितनी होने वाली है कीमत?
Hero Xtreme 125R Bike काफी सारे फीचर्स के साथ लांच की जाएगी जिनमे से कुछ फीचर्स होंगे LED टेल लाइट, डिजिटल कंसोल, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेल्फ स्टार्ट, फोग लैंप, शानदार लुक, और फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक आदि। इस बाइक की कीमत होगी 95 हज़ार रुपए। आप इसे 2739 रुपए की मंथली EMI पे भी खरीद पाएंगे। तो अगर आप भी एक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो ये बाइक को आप चॉइस में रख सकते हैं। जब भी ये लांच होगी हम आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पे अपडेट कर देंगे।