Hero Splendor Plus XTEC Bike: हीरो स्प्लेंडर कंपनी द्वारा इस Hero Splendor Plus XTEC बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. हीरो कंपनी ने इस बाइक के अंदर काफी भरपूर फीचर्स दिए हैं. जो आप लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं| यह भारत की नंबर वन बाइक है| जिसमें आपको अब तक के सब शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, आपको इसमें कई तरह के कलर भी मिलेंगे, कंपनी ने इस बाइक के लुक और डिजाइन को काफी खूबसूरती के साथ तैयार किया है. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.
हीरो कंपनी कि इस बाइक का पूरा नाम Hero Splendor Plus XTEC है| हम आपको इस बाइक के भरपूर फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे, अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| तो हमारे साथ आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें
Hero Splendor Plus XTEC के भरपूर फीचर्स
हीरो कंपनी द्वारा इस Hero Splendor Plus XTEC बाइक के अंदर आपको भरपूर फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे स्पीडोमीटर ब्लूटूथ, माइलेज इंडिकेटर, हेड लैंप लोगों, साइड स्टैंड, फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ with कॉल, SMS अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, LED HiPL, 3D हीरो लोगो, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, i3S Technology, xSens Technology और भी कई शानदार फीचर्स से भरपूर है| यह शानदार बाइक आपके लिए नए वर्ष का सबसे बढ़िया ऑप्शन है|
Hero Splendor Plus XTEC इंजन
हीरो कंपनी द्वारा इस Hero Splendor Plus XTEC बाइक के अंदर काफी दमदार इंजन को फिट किया गया है. जो से बढ़िया माइलेज देने में सहायता करती है. इस बाइक के अंदर हीरो कंपनी ने 97.2 cc का इंजन फिट किया है. जो 5.9 KW @ 8000 rpm की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
Hero Splendor Plus XTEC का शानदार माइलेज
हीरो कंपनी ने इस Hero Splendor Plus XTEC बाइक के अंदर काफी बढ़िया माइलेज दिया है. जिससे आप इस बाई को कम पैसे में ज्यादा सफर तय कर सकते हैं. इस बाइक के अंदर हीरो कंपनी ने 95 किलोमीटर का माइलेज दिया है. जो की काफी बढ़िया माइलेज है. इस बाइक का कुल वजन मात्र 112 किलो है.
Hero Splendor Plus XTEC Bike Price
हीरो कंपनी द्वारा इस Hero Splendor Plus XTEC बाइक की कीमत को भारतीय बाजार में मात्र 79,911 हजार रुपए रखा गया है. हीरो कंपनी का दावा है. कोई भी आम आदमी इस बाइक को EMI पर खरीद कर अपने घर ले जा सकता है. यह बाइक आपके लिए नए वर्ष का सबसे बढ़िया तोहफा है| एक शानदार माइलेज की बाइक को खरीदने का और जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े