Okaya Freedum Electric Scooter में मिलेगी 80 Km की रेंज, कीमत भी है बहुत कम।

WhatsApp Group Join Now
Okaya Freedum Electric Scooter

Okaya कंपनी जो कि अपने बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जानी जाती है हाली ही में इस कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसका लुक तो बढ़िया है ही साथ में कम कीमत में बढ़िया रेंज भी प्रोवाइड कर देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Okaya Freedum electric scooter जो कि काफी सारे मोड्स और फीचर्स के साथ आता है, इसकी बढ़िया रेंज की वजह से ये फिलहाल काफी चर्चा मे है। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और भी डिटेल में।

Okaya Freedum electric scooter

बात करें ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आने वाली बैटरी की तो इसमें एक काफी पावरफुल 1.44 Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगायी गयी है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होक ये 80 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है। साथ में इसकी बैटरी पे 3 साल की वारंटी भी दी जाती है। इसके अगले और पिछले दोनों टायर्स में ही ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। ये टोटल कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो की हैं ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रीन, और वाइट।

250 Watt की BLDC मोटर

बात करें Okaya Freedum electric scooter में लगायी गयी मोटर की तो इसमें एक 250 W की ठीक ठाक पावर वाली BLDC मोटर लगायी गयी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा, और आपको तो पता ही होगा की 25 किलोमीटर प्रति घंटे से कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी पोरकर के कानूनी कागज़ या ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती तो ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए भी जरुरत नहीं पड़ने वाली।

फीचर्स और कीमत

Okaya Freedum electric scooter काफी सारे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जिनमे से कुछ फीचर्स हैं USB पोर्ट, LED लाइट्स, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स आदि। इसे टोटल दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत राखी गयी है मात्र 75 हज़ार रुपए साथ में 2200 रुपए प्रति महीने का मंथली EMI प्लान भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

1 thought on “Okaya Freedum Electric Scooter में मिलेगी 80 Km की रेंज, कीमत भी है बहुत कम।”

Leave a Comment