Godawari Electric Scooter हुआ लॉन्च, देगा Ola और Ather को मात, मिलेगी 270 Km की शानदार रेंज।

WhatsApp Group Join Now
Godawari Eblu FEO Electric Scooter

Godawari Eblu FEO Electric Scooter: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बड़ी तेज़ी से ग्रो कर रहा है खासकर भारत की ही बात करें तो इंडिया में आज की तारीख़ में हर कोई एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहता है। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जाते हैं लेकिन जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं वो हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर। आज हम आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएँगे जो की आपको जरूर पसंद आने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Godawari Eblu FEO Electric Scooter चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में।

270 किलोमीटर तक की रेंज

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो टॉप मॉडल है उसमे 180 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है और Ather इलेक्ट्रिक के टॉप मॉडल में मात्र 190 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है लेकिन वहीँ बात करें Godawari Eblu FEO Electric Scooter की तो इसमें मिलने वाली है 260 से 270 किलोमीटर तक की रेंज। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 Kwh की लिथियम आयन की बैटरी लगायी गयी है जिसे चार्ज होने में मात्र 3 से 4 घंटे का ही समय लगेगा।

मिलेगी 60 Kmph की टॉप स्पीड

Godawari Eblu FEO Electric Scooter की मोटर के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी ने प्रोवाइड नहीं की है लेकिन कुछ ख़बरों में सुनने में आया है कि इसमें 2.3 Kwh की BLDC मोटर को कनेक्ट किया गया है जो की काफी पावरफुल है और इस स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड करवा सकेगी जो कि देखा जाये तो ओला और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले थोड़ी कम है लेकिन फिर रेंज भी तो गोदावरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा मिलती है तो कुछ न कुछ तो कम होगा ही।

फीचर्स हैं ज्यादा, कीमत है कम

Godawari Eblu FEO Electric Scooter में आपको काफी सरे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे डिजिटल डिस्प्ले, SMS अलर्ट, फ़ोन कनेक्टिविटी, LED लाइट लैंप, फोग लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, जीपीएस सिस्टम, USB पोर्ट, आदि। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत होने वाली है मात्र 99 हज़ार रुपए। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो Ola और Ather जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी खतरे में आ सकती है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो ये गोदावरी इलेक्ट्रिक एक बढ़िया चॉइस हो सकती है।

Also Read: Honda Stylo 160 स्कूटर

Leave a Comment