MX Moto M16 Electric Bike में मिलेगी 220 किलोमीटर की रेंज, मात्र ₹10 रुपए में चलाओ पूरे महीने

WhatsApp Group Join Now
MX Moto M16 Electric Bike

MX Moto M16 Electric Bike: भारत की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी MXMoto ने हाल ही में एक नयी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जो कि कम बजट में काफी बढ़िया रेंज प्रोवाइड करती है, इस इलेक्ट्रिक बाइक को खासकर भारत की हर प्रकार की रोड़ों के लिए तैयार किया गया है इस बाइक का नाम है MX Moto M16 Electric Bike, इसका लुक भी आपको जरूर पसंद आने वाला है। इसमें आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया रेंज दी जाती है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

MX Moto M16 Electric Bike

एमएक्समोटो M16 इलेक्ट्रिक बाइक की बॉडी बहुत ही स्ट्रांग मेटल से बनायीं गयी है जिस से ये हर प्रकार की सीधी या उबड़ खाबड़ रोड पे स्मूथ एक्सपीरियंस के साथ चल सके। इस बाइक में एक काफी पावरफुल एडवांस लिथियम बैटरी लगायी गयी है जो की स्मार्ट ऐप टेक्नोलॉजी के साथ आती है। एमएक्समोटो M16 इलेक्ट्रिक बाइक के साथ एक फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी मदद से इसकी बैटरी मात्र 3 घंटे में 0 से 90 परसेंट चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज करके एक इलेक्ट्रिक बाइक 220 किलोमीटर की रेंज बड़ी आसानी से दे देती है। इसकी बैटरी पे आपको 8 साल की वारंटी मिलती है।

₹9 रुपए में चलाओ 220 Km

MX Moto M16 Electric Bike में एक काफी बढ़िया 4000 वाट की BLDC हब मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि 140 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकती है, इस बाइक कि टॉप स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी मोटर पे भी आपको 3 साल तक की वारंटी दी जाती है। ये बाइक एक सिंगल चार्ज में मात्र 1.5 यूनिट बिजली का प्रयोग करती है जिसकी कीमत पड़ती है मात्र 10 रुपए। यानी सिर्फ 10 रुपए में आप 220 किलोमीटर तक इस बाइक को चला सकते हैं।

Also Read: Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter

फीचर्स और कितनी होगी कीमत

MX Moto M16 Electric Bike काफी सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च की गयी है जैसे डिजिटल डिस्प्ले, अडजस्टेबले ड्यूल रियर सस्पेंशन, एंटी थेफ़्ट अलार्म, बैटरी स्टेटस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स असिस्ट, नेविगेशन, कॉलिंग, डबल डिस्क ब्रेक, LED लाइट्स आदि। एमएक्समोटो M16 इलेक्ट्रिक बाइक फ़िलहाल 2 कलर वैरिएंट्स में लॉन्च की गयी है जो की हैं ब्लैक और रेड। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत है 1 लाख 90 हज़ार रुपए साथ में कंपनी के द्वारा काफी सारे मंथली EMI प्लान भी प्रोवाइड कराये जाते हैं जिन्हे आप इस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment