Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter: भारत काफी बड़ा देश है जहाँ लोग कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं इसी डिमांड को पूरा करने के लिए यामाहा कंपनी ने हाल ही में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter को लॉन्च किया है। इस स्कूटर का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, हालाँकि ये स्कूटर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कंपनी ने बताया है की बहुत ही जल्द इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। इस स्कूटर की माइलेज और फीचर्स भी कमाल के हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी डिटेल में।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter Engine
यामाहा कंपनी अपने वाहनों के ताकतवर इंजन के लिए ही जानी जाती है, यामाहा फएसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड स्कूटर में भी एक काफी पावरफुल 125 cc का इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 8.2 PS की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर सकता है और 10.3 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस कर सकता है। इस स्कूटर का इंजन काफी एफ्फिसिएंट है क्यूंकि इसमें काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से ये स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज बड़ी आसानी से दे देता है। यामाहा फएसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड स्कूटर का लुक और डिज़ाइन भी शानदार है जो की आपको जरूर पसंद आने वाला है।
मिलेंगे बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter के फीचर्स भी काफी शानदार हैं जिनमे से कुछ फीचर्स हैं एनालॉग डिस्प्ले, LED हेडलाइट, USB पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 21 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन, किक और सेल्फ स्टार्ट, V-belt आटोमेटिक गियर बॉक्स, 5.2 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, ट्यूबलेस टायर्स, आदि। इस स्कूटर का कुल वजन है 99 किलोग्राम और आपकी सुविधा और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काफी सारे राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
टॉप स्पीड और कितनी होगी कीमत?
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter में एक काफी बढ़िया 8.2 PS @ 6500 rpm पावर वाली मोटर भी लगायी गयी है इस स्कूटर की टॉप स्पीड है 152 किलोमीटर प्रति घंटा जो की काफी ज्यादा है, इतनी स्पीड तो महँगी बाइक में भी नहीं मिलती है। ये स्कूटर फिलहाल चार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है जो की हैं सियान ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, विविड रेड, येलो कॉकटेल। यामाहा फएसिनो 125 एफ आई हाइब्रिड की डिमांड के साथ इसमें और भी कलर ऑप्शन ऐड करे जायेंगे। इस स्कूटर की कीमत है 99 हज़ार रुपए, साथ में आप इसे 3144 रुपए प्रति महीने की EMI प्लान पे भी खरीद सकते हैं। अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये एक बढ़िया चॉइस हो सकता है।