150 Km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Komaki XGT CAT 2.0 Electric Scooter, मिल रहा है बहुत ही कम कीमत में

WhatsApp Group Join Now
Komaki XGT CAT 2.0 Electric Scooter

Komaki XGT CAT 2.0 electric scooter: भारत में ज्यादातर लोग अब एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं क्यंकि एक तो ये सस्ते आते हैं साथ में इन्हे चलाने में जो खर्चा आता है वो भी पेट्रोल व्हीकल के मुकाबले कम होता है। खासकर जब बात आती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो सभी को कम कीमत में बढ़िया रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए। इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कि बढ़िया फीचर्स, रेंज के साथ आता है और साथ में काफी किफायती भी है, आज हम आपको बताएँगे Komaki XGT CAT 2.0 electric scooter के बारे में।

Komaki XGT CAT 2.0 Electric Scooter

कोमाकी एक्सजीटी कैट 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर रोज के काम जैसे घर का सामान और दूकान का सामन लाना या डिलीवरी करने के काम में आ सकता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन बैटरी को लगाया गया है जो कि सिर्फ एक चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का ही समय लगता है, इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इसे घर पे ही चार्ज कर सकते हैं।

बढ़िया मोटर और टॉप स्पीड

Komaki XGT CAT 2.0 electric scooter में राइडिंग एक्सपीरियंस और लुक पे भी काफी ध्यान दिया गया है, थोड़ा अलग टाइप का डिज़ाइन और लुक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देने की कोशिश की गयी है कंपनी द्वारा और स्मूथ ब्रैकिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक कम पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है। इसकी टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रति घंटा, कम स्पीड होने की वजह से इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

कम कीमत में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

कोमाकी एक्सजीटी कैट 2.0 एलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सारे फीचर के साथ आता है जिनमे से कुछ फीचर हैं USB पोर्ट, डबल डिस्क ब्रेक, एक्स्ट्रा स्टोरेज कैपेसिटी, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट, LED लाइट्स, बास्केट, लो बैटरी अलर्ट, ट्यूबलेस टायर आदि। Komaki XGT CAT 2.0 electric scooter की कीमत होने वाली है मात्र 1 लाख रुपए और साथ में काफी सारे EMI प्लान्स भी कंपनी की तरफ से ही प्रोवाइड करवाए जाते हैं वो बहुत ही कम ब्याज पे।

Leave a Comment