Gogoro CrossOver GX250 Electric Scooter लॉन्च हुआ 120 Km की रेंज के साथ, मिल रहा है बढ़िया ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Gogoro CrossOver GX250 Electric Scooter

Gogoro crossover gx250 electric scooter: अगर आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर वो भी किफायती दामों पे खरीदने की चाह रखते हैं तो आज आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लाये हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कि डिज़ाइन और लुक में तो धांसू है ही साथ में बेहतरीन फीचर्स भी मिलती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है gogoro crossover gx250 electric scooter और इसे चलाने में भी पेट्रोल स्कूटर से बहुत कम खर्चा आता है। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में।

Gogoro CrossOver GX250 Electric Scooter

बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं और रोज रोज कई सारे स्कूटर लांच किए जाते हैं, ऐसे में इतने सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर में से बढ़िया स्कूटर सलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी दिक्कत को दूर करने के लिए आज हम लाये हैं आपके लिए कम कीमत और बढ़िया रेंज में उपलब्ध गोगोरो क्रॉसओवर जीएक्स250 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसमें एक बढ़िया क्वालिटी की लिथियम आयन कि बैटरी लगाई गयी है जो की 3 किलोवाट का आउटपुट दे सकती है।

शानदार रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड

Gogoro crossover gx250 electric scooter एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है, साथ में इसमें एक काफी पावरफुल BLDC मोटर भी लगायी गयी है जो की 2 Kw का आउटपुट प्रोड्यूस कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 60 किलोमीटर प्रति घंटा, साथ में इस स्कूटर में काफी बढ़िया 17 सेंटीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलती है जिस से आप इसे उबड़ खाबड़ रास्तों पे भी दौड़ा सकते हैं।

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स

गोगोरो क्रॉसओवर जीएक्स250 इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे फीचर्स हैं जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक, फ़ोन ऐप कनेक्टिविटी, LED लाइट्स, कीलेस इग्निशन, बैटरी अलर्ट आदि। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल तीन वैरिएंट में लांच किया गया है और सबमे अलग अलग तरह के मोड्स मिलते हैं जो की आपकी राइड को बेहतर बनाने में काम आएंगे। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है मात्र 1 लाख 20 हज़ार रुपए, तो अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये एक बढ़िया चॉइस हो सकती है।

Leave a Comment