Kinetic e-Luna Electric: ₹20 में चलेगा 47 Km, कीमत में होगी भरी गिरावट

WhatsApp Group Join Now
Kinetic e-Luna Electric

Kinetic e-Luna Electric: इंडिया एक बहुत ही बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्किट है और वक़्त के साथ इस मार्किट की ग्रोथ में और भी ज्यादा बढ़ौती होती जा रही है। नयी नयी स्टार्टअप कंपनी इस बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डिमांड का फायदा उठाने के लिए मार्किट में आती जा रही हैं। ऐसी ही एक नयी Kinetic Green Electric Scooter स्टार्टअप कंपनी मार्किट में आयी है जो की इलेक्ट्रिक दो व्हीलर मैनुफ़ैक्चर करती है। इसी कंपनी ने एक Kinetic e-Luna Electric scooter नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जो की बहुत ही किफायती है, कम कीमत में काफी अच्छी रेंज इस दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन में मिलती है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज।

Kinetic e-Luna Electric

बात करें काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली मोटर की तो इसमें काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की 22 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस कर सकता है और इसे काफी अच्छी स्पीड प्रोवाइड करता है बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो वो है लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से काफी अच्छी स्पीड है। Kinetic e-Luna Electric scooter अभी तक लांच नहीं हुआ है लेकिन सोर्सेज से पता चला है की बहुत ही जल्द इसकी ऑनलाइन बूकिं इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे चालू होने वाली है।

Battery और Range

बात करें Kinetic e-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की तो इसमें एक काफी बेहतरीन और पावरफुल लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की 2 Kw का आउटपुट देती है एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज करके 112 किलोमीटर तक की रेंज बड़ी आसानी से मिल जाती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है जिसे आप काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आने वाले फ़ास्ट चार्जर की मदद से घर पे ही चार्ज कर सकते हैं। Kinetic e-Luna मात्र ₹20 में लगभग 47 Km का डिस्टेंस कवर कर सकेगा।

Features और Price

यह Kinetic e-Luna Electric scooter काफी सारे बेहतरीन फीचर के साथ आता है साथ में इसका लुक और डिज़ाइन भी शानदार है आप इसे अपने रोज के कामों के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। बात करे फीचर्स की तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइट्स, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्रम ब्रेक्स आदि जैसे कटी फीचर्स मिलते हैं। बात करें इसके प्राइस की तो ये लांच होने वाला है मात्र 72 हज़ार रुपए की कीमत में। अब देखना ये है की क्या काइनेटिक ई-लूना अपने द्वारा किये गए दावों पे खरा उतर पाता है की नहीं।

Leave a Comment