New Hero Karizma Bike 2024: इंडिया में हीरो मोटर्स एक नयी बाइक लॉन्च करने जा रही है जिसके लुक ने सभी इंडियन लोगों को अपना दीवाना बना दिया है, हम बात करे रहे हैं Hero Karizma Bike के बारे में जिसके अपग्रेडेड वर्ज़न के बारे में कंपनी ने हाल ही में अन्नोउंस किया है और इसके शानदार लुक और डिज़ाइन की वजह से ये काफी चर्चा मे है। हाल ही में हुए हीरो वर्ल्ड इवेंट में कंपनी ने इस बाइक को सभी के सामने इस बाइक का डेमो मॉडल पेश किया था जिसे देख कर लोग चौंक गए थे। चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में और भी विस्तार में।
मिलता है 210 cc का पावरफुल इंजन
हीरो करिज़्मा XMR Bike में काफी शानदार 210 cc का इंजन मिलता है जो कि 25.5PS की पावर प्रोड्यूस कर सकता है और 20.4Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस कर सकता है। इसका इतना पॉवरफुल इंजन पेट्रोल पे चलता है और इस बाइक को बढ़िया स्पीड प्रोवाइड करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड है 147 किलोमीटर प्रति घंटा जो की, तो जो लोग ज्यादा स्पीड की चाह रखते हैं उन लोगों के लिए ये बाइक के गेम चंगेर होने वाली है।
मिलेगी शानदार Mileage
Hero Karizma Bike में मिलते हैं 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन साथ में इस बाइक में मिलती है 11 लीटर कि फ्यूल टैंक कैपेसिटी, जो कि लम्बे सफर तय करने के लिए काफी है। इस बाइक के अपडेटेड वर्जन में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज दे सकती है। हीरो करिज़्मा XMR बाइक का कुल वजन है 163 किलोग्राम, जो की ज्यादा है क्यूंकि इसे स्पोर्ट्स लुक दिया गया है। इसे टोटल तीन रंगों में लॉन्च किया गया है जो की हैं- येलो, रेड और ब्लैक।
कीमत और प्रीमियम फीचर्स
Hero Karizma Bike में आपकी सुविधा के लिए काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इसके प्रीमियम फीचर्स ही इस बाइक को बाकी कंपनी की बाइक से अलग बनाते हैं। इस बाइक में डिजिटल कंसोल इंस्ट्रूमेंट, LED प्रोजेक्टर हैडलेम्प, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, डबल डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ़्ट सिक्योरिटी अलार्म, सेल्फ स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट, ट्रिप मीटर। इस बाइक की कीमत है 1 लाख 79 हज़ार रुपए।