Bounce Infinity E1+ Electric Scooter पे मिल रहा है ₹24 हज़ार रुपए का डिस्काउंट, ऑफर है कुछ समय के लिए

WhatsApp Group Join Now
Bounce Infinity E1+ Electric Scooter

Bounce Infinity E1+ Electric Scooterबंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी बाउंस इंफिनिटी ने अपने E1+ रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पे 20 परसेंट से भी ज्यादा का डिस्काउंट देने का विचार बनाया है। इनके द्वारा ये स्टेप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड के चलते लिया है। इस कंपनी का वादा है की अब से आप इस सभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 23,999 रुपए तक के डिस्काउंट पे खरीद पाएंगे। इस डिस्काउंट की शुरुआत होगी 1 अप्रैल 2024 से, तो अगर आप इस बढ़िया रेंज वाले किफायती Bounce Infinity E1+ E-Scooter को खरीदने की सोच रहे थे तो थोड़ा थम जाइये और लाइव होने दीजिये इस शानदार ऑफर को।

Bounce Infinity E1+ आता है शानदार बैटरी के साथ

Bounce infinity e1+ electric scooter में मिलेगी आपको 2KwH की शानदार लिथियम आयन बैटरी जो कि रिमूवेबल भी हुँगी। साथ में बैटरी को आप हाइपर या फ़ास्ट चार्जर की मदद से बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकते हैं और हाई पावर पे चार्ज करने से जो हीट प्रोड्यूस होगी उस से बचने के लिए बैटरी में लगाया गया है लिक्विड कूल्ड सिस्टम जिस से की इसकी बैटरी की हेल्थ हाई पावर के चलते भी बढ़िया रहे और ऐसी ही दमदार परफॉरमेंस देती रहे।

शानदार रेंज और टॉप स्पीड के साथ

बाउंस इंफिनिटी इ1+ में मिलती है 2.2 KW की शानदार इलेक्ट्रिक मोटर जो की इस स्कूटर का बनती है दमदार। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 65 किलोमीटर प्रति घंटा। वैसे तो ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन इसकी पावर के हिसाब से ये किसी पेट्रोल स्कूटर से कम नहीं है। बाउंस इंफिनिटी इ1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है और इसकी बैटरी IAS 156 स्टैण्डर्ड से सर्टिफाइड है।

मिलेगा 24 हज़ार रुपए का डिस्काउंट

जब बाउंस इंफिनिटी के फाउंडर विवेकानंद हलकेरे से ये सवाल पूछा गया की इस स्कूटर पे इतना डिस्काउंट देने का क्या कारण है तो उन्होंने बताया की- वो चाहते हैं की भारत में हर एक व्यक्ति एक अच्छा ट्रांसपोर्ट डिज़र्व करता है, तो अगर वो इस स्कूटर की कीमत करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग एक बढ़िया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाएंगे। अब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹89 हज़ार रुपए की कीमत में खरीद पाएंगे जो की डिस्काउंट से पहले थी करीब ₹1 लाख 13 हज़ार रुपए।

Leave a Comment