Yamaha NMax 155 Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया 155 Kmph की टॉप स्पीड वाला स्पोर्ट स्कूटर, लुक और प्राइस देख कर चौंक जाओगे

WhatsApp Group Join Now
Yamaha NMax 155 Scooter

Yamaha NMax 155 scooter: भारत के लोगों को जितना बाइक्स पसंद आती हैं उतने ही स्कूटर्स भी पसंद आते हैं, इसीलिए ज्यादातर कम्पनीज ज्यादा से ज्यादा स्कूटर लांच करने में लगी हुई हैं। आज हम आपको यामाहा कंपनी के द्वारा लांच किया गए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएँगे, इस स्कूटर का लुक देख कर आप को अपनी आँखों पे विश्वास नहीं होगा, ये स्कूटर एक स्पोर्टी लुक के साथ आता है साथ में कंपनी ने इसकी स्पीड पे ज्यादा से ज्यादा फोकस करने का प्रयास किया है। इस स्कूटर का नाम है Yamaha NMax 155 scooter, चलिए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Yamaha NMax 155 Scooter

अभी हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 इवेंट में काफी नयी नयी बाइक्स और स्कूटर को सभी लोगों के सामने पेश किया गया था उन्हें में से एक स्कूटर था Yamaha NMax 155 scooter। जब इस स्कूटर को सभी के सामने पेश किया गया तो लोगों को अपनी आखों पर विशवास नहीं हो रहा था कि इतना शानदार भी कोई स्कूटर दिख सकता है सभी लोग इसके डिज़ाइन और लुक को देख कर ही चौंक गए थे। यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर टोटल 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो की हैं- गन मेटालिक ग्रे, मिडनाइट ब्लैक और ब्लू। इस स्कूटर में करीब 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

Engine और Top Speed

बात करें इस शानदार Yamaha NMax 155 स्कूटर में लगाए गए पावरफुल इंजन की तो इसमें एक 15 PS की पावर वाला 155 CC का इंजन लगाया गया है जो कि 14.4 Nm का पीक टार्क को प्रोड्यूस कर सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड है 155 किलोमीटर प्रति घंटा। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी थोड़ी से काम होने वाली है जो की है 6.6 लीटर। इस स्कूटर कि अगले और पिछले दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं ताकि अगर इस स्कूटर कको ज्यादा स्पीड में चलने पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ें तो ये फिसले न और स्मूथली ब्रेक्स लग जाएँ।

Features और Price

Yamaha NMax 155 scooter में काफी सरे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं और एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके इस स्कूटर को बाकी कंपनी के स्कूटर से अलग और फ्यूचरिस्टिक बनाने की कोशिश की है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल कंसोल, कीलेस एंट्री, ट्यूबलेस टायर, डबल डिस्क ब्रेक, फ़ोन कनेक्टिविटी, LED लाइट्स आदि। बात करें यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर की कीमत की तो ये लांच होने वाला है लगभग 1 लाख 30 हज़ार रुपए की एक्स शोरूम कीमत में। अब देखना ये है की क्या ये स्कूटर लोगों कंपनी द्वारा किये गए वादों पे खरा उतर पायेगा या नहीं।

Leave a Comment