New Yamaha NMax 155 Scooter हुआ लॉन्च मिलेगा शानदार स्पोर्ट लुक और 112 Kmph की टॉप स्पीड

WhatsApp Group Join Now
Yamaha NMax 155 Scooter

Yamaha NMax 155 Scooter: भारत में हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी इवेंट में यामाहा कंपनी ने सभी लोगों के सामने अपना एक नया स्कूटर लांच किया था जिसे देख कर लोग चौंक गए थे। इस स्कूटर का नाम है Yamaha NMax 155 Scooter, जो कि एक काफी दमदार स्कूटर होने वाला है और आपको तो पता ही है यामाहा कंपनी अपने पॉवरफुल और हाई स्पीड वाले व्हीकल कि लिए ही जानी जाती है। ये स्कूटर इस इवेंट के बाद से ही खूब चर्चा में है, चलिए जानते हैं ऐसा का है ख़ास इस स्कूटर में।

Yamaha NMax 155 Scooter

यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर में लगाया गया है एक 155 CC का काफी दमदार इंजन, जो कि इस स्कूटर को पहले ही मार्किट में मौजूद बाकी स्कूटर से अलग बना देता है। साथ में इसके इंजन की परफॉरमेंस को बढ़ने के लिए इसमें लगाया गया इंजन एक सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 14.9 bhp की पावर और 13.5 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड अभी ऑफिशियली अन्नोउंस नहीं हुई है लेकिन कुछ सोर्सेज से पता चला चला है की इस स्कूटर की टॉप स्पीड होने वाली है 112 किलोमीटर प्रति घंटा।

इसका डिज़ाइन और लुक

यामाहा कंपनी अपने शानदार लुक वाले व्हीकल के लिए भी काफी फेमस है इसीलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिज़ाइन भी मार्किट में मौजूद बाकी स्कूटर से काफी अलग होने वाला है। इस स्कूटर में आगे पैर रखने की जगह को कम किया गया है और फ्रंट फेसिंग को थोड़ा चौड़ा किया गया है ताकि इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया जा सके। इसके आलावा Yamaha NMax 155 Scooter LED में टेल लाइट और और ड्राइवर के पैर रखने के लिए फुट पेडल दिए गए हैं। इस स्कूटर का कुल वजन है 127 किलोग्राम और इसमें मिलती है 6.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी।

फीचर्स, माइलेज और कीमत

Yamaha NMax 155 Scooter में मिलते हैं हमे कई सारे फीचर मिलते हैं जैसे शानदार स्पोर्टी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोटा व्हील बेस, स्मूथ ब्रेकिंग के लिए डबल डिस्क ब्रेक, कम्फर्टेबले सीट्स, LED लाइट्स आदि। इसके आलावा इसमें दिए गए हैं काफी सारे ड्राइविंग मोड्स जो कि आपकी राइड को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इस स्कूटर कि माइलेज को भी अभी ऑफिशियली अन्नोउंस नहीं किया गया है लेकिन जितना हमे सोर्सेज से पता चला है उस हिसाब से इसमें मिलने वाली है करीब 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज। यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर की कीमत की बात करें तो ये लांच की जायेगी मात्र 1 लाख 30 हज़ार रुपए की कीमत में।

Leave a Comment