Yadea Kemper Electric Bike: 160 Kmph की Top Speed, 18 मिनट में फुल चार्ज और 210 Km की Range

WhatsApp Group Join Now
Yadea Kemper Electric Bike

Yadea Kemper Electric Bike: आज हम आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे कि टॉप स्पीड के साथ आती हालाँकि जो इलेक्ट्रिक व्हीकल होते हैं उनकी मोटर को पूरी पावर केवल बैटरी से मिलती है किसी भी तरह के इंजन का प्रयोग नहीं किया जाता जिसकी वजह से इनके स्पीड आम तौर पे कम ही होती है लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद भी इसकी स्पीड काफी ज्यादा है इतनी स्पीड तो पेट्रोल बाइक्स में भी नहीं मिलती। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है Yadea Kemper Electric Bike, चलिए जानते हैं इस बाइक की रेंज और फीचर के बारे में।

Yadea Kemper Electric Bike

बात करें यादेआ केम्पर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की तो इसमें काफी पावरफुल 320 V 20 Ah की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लगता है जबकि 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करके यादेआ केम्पर इलेक्ट्रिक बाइक लगभग में लगभग 210 किलोमीटर की रेंज मिलती है। यानी एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज करके आप इसे काफी लम्बे समय तक चला सकते हैं।

Motor और Top Speed

बात करें Yadea Kemper Electric Bike में प्रयोग की गयी मोटर की तो इसमें एक काफी पावरफुल मिड ड्राइव मोटर का प्रयोग किया गया है जो की 40 Kw की पीक मोटर पावर को प्रोड्यूस कर सकती है और 570 Nm का पीक व्हील टार्क को जनरेट कर सकती है। ये बाइक पूरी तरह इलेक्ट्रिक है लेकिन फिर भी इसकी टॉप स्पीड है 160 किलोमीटर प्रति घंटा, वहीँ 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 4.9 सेकंड में कवर कर लेती है। Yadea Kemper Electric Bike अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुई है लेकिन बहुत ही जल्द इसे भारतीय मार्किट में लांच किया जायेगा।

Features और Price

Yadea Kemper इलेक्ट्रिक बाइक काफी सरे फीचर्स के साथ आती है जैसे कीलेस लॉक /अनलॉक, फ़ोन कनेक्टिविटी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB पोर्ट, क्लास डी LED लैंप हेडलाइट, YADEA APP कन्ट्रोल, एंटी थेफ़्ट अलार्म, डिस्क ब्रेक आदि। बात करें इसकी कीमत की तो इसका प्राइस अभी तक डिस्क्लोज़ नहीं हुआ है लेकिन सोर्सेज के मुताबिक इसकी कीमत 3 लाख रुपए के अंदर ही होने वाली है। लोगों को इस शानदार यादेआ केम्पर इलेक्ट्रिक बाइक के लांच होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है अब देखना ये की क्या लांच के बाद ये लोगों की उम्मीदों पे खरा उतरेगी या नहीं।

Leave a Comment