भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट बड़ी तेज़ी से बाद रहा है आज कल हर किसी इंसान को इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीदना है क्यों की यह बहुत ही सस्ता और किफायती होता है। ऐसे में इस बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट को देख कर काफी सासरी नयी कंपनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में अपने हाथ आज़माने उतरी हैं। इंडिया में काफी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कम्पनीज के बीच काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है।
Warivo ace falcon electric scooter
ऐसे में आप और हम लोगों के लिए फायदा ही फायदा है क्यूंकि ये सारी कंपनी कॉम्पीटीशन में बने रहने के लिए काफी काम कीमत में व्हीकल्स को लांच कर रही हैं। खासकर लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बड़े ही पसंद आ रहे हैं क्यूंकि ये काफी सस्ते और किफायती होते हैं और काम खर्चे में लम्बा चलते हैं आज हम आपको ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपकी जेब पे भी हल्का पड़ेगा और साथ में अच्छी खासी रेंज भी देगा, जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम warivo ace falcon electric scooter है।
Ace falcon warivo Range और Top Speed
warivo ace falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर वाकई में बहुत ही बेहतरीन है बात करें इसकी रेंज की तो इसके रेंज है 95 km यानी सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 95 के डिस्टेंस तक भगा सकते हैं। जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी अच्छी रेंज है। आप इस स्कूटर को सिर्फ एक बार चार्ज करके दो से तीन दिन तक बिना किसी रुकावट के अपने रोज के काम कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही पावरफुल BLD मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक की Top Speed प्रोवाइड करा सकती है।
Ace falcon warivo electric scooter Features
Ace falcon warivo electric scooter में लिथियम आयन की बहुत ही पावरफुल बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है जो की इसे इतनी अच्छी रेंज प्रोविए कराने में मदद करती है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सरे फीचर्स और राइडिंग मोड्स हैं। ऐस फेल्कॉन वारिवो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेल लैंप जैसे कई फीचर्स हैं और साथ में आपको राइड को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ मोड्स भी दिए गए हैं जैसे हैवी ड्यूटी मोड और फ़ास्ट राइडिंग मोड।
क्या है कीमत और EMI प्लान?
warivo motor ace falcon electric scooter की रेंज और फीचर की तो बात कर्ली चलिए बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 51000 रुपए होने वाली है। आप इस स्कूटर को इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकेऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पे भी खरीद सकते हैं। ये स्कूटर आप सभी के लिए एकच्चा ऑप्शन हो सकता है।