Vinfast Klara S: 194 Km की Range मात्र ₹70,000 के इलेक्ट्रिक स्कूटर में, OLA S1 Pro तो गया

WhatsApp Group Join Now
Vinfast Klara S electric scoter

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बहुत बड़ी डिमांड है इस बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी भी एक के बाद एक नया मॉडल लॉन्च करती जा रही हैं ताकि वे इस डिमांड का फायदा उठा सकें। आज हम आपको ऐसे ही एक नए मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि vinfast कंपनी द्वारा हाल ही में काफी सारे अपडेट के साथ साथ लॉन्च किया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज होने वाली है 194 Km प्रति चार्ज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल का नाम है Vinfast Klara S electric scoter, चलिए जानते हैं इसके फोर्स और प्राइस।

Vinfast Klara S electric scoter

Vinfast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर OLA कंपनी के सबसे बढ़िया और सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro के साथ होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी पावरफुल 35 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाली है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है और एक बार बार फूल चार्ज करने पे ये आपको 194 Km तक की Range बड़ी आसानी से प्रोवाइड कर देती है जो कि काफी अच्छी रेंज है।

Color Options और Top Speed

विनफ़ास्ट क्लारा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर टोटल 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो की हैं। पर्ल वाइट, ग्रीन, ब्लू वायलेट, ब्राइट रेड, और रफ़ ब्लैक। इस स्कूटर में काफी बढ़िया मोटर का इस्तेमाल भी किया गया है जो कि इस काफी अच्छी स्पीड प्रोवाइड करती है बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो वो है 50 किलोमीटर प्रति घंटा। ये नया मॉडल अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, इसके लॉन्च का लोगों को बड़ी बेसबरी से इंतज़ार है मार्किट काफी ज्यादा हाइप इस स्कूटर की बानी हुई है अब देखना ये है की क्या ये स्कूटर लोगों की उम्मीदों में खरा उतर पाता है या नहीं।

Features और Price

बात करें Vinfast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की तो इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जसिकी मदद से आप इसे घर पे ही चार्ज कर सकेंगे, इसके अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले, स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, डिस्क वरके, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे और भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट कर सकते हैं। बात करें विनफ़ास्ट क्लारा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो इसका प्राइस होने वाला है करीब 70 हज़ार रुपए।

Leave a Comment