भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है एक के बाद एक नयी इलेक्ट्रिक कार लांच होती जा रही है ऐसे लोगों की कन्फ्यूजन भी बढ़ती जा रही है की कोनसी कार लेनी चाहिए और कोनसी नहीं। आज हम आपको एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बताने वाले हैं जिसका नाम है Vayve mobility eva electric car जो की बहुत ही सस्ती है और साथ में इसे चलाने में भी बहुत कम खर्चा आता है क्यूंकि ये इलेक्ट्रिक कार सोलर एनर्जी की मदद से घर पे ही मुफ्त में चार्ज हो जाती है। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Vayve Mobility EVA Solar Car
Vayve mobility eva इलेक्ट्रिक कार अभी तक लांच नहीं हुई है लेकिन लांच से पहले ही इसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है क्यूंकि एक तो इसका प्राइस बहुत ही कम होने वाला है ऊपर से ये घर पे ही सूरज की रौशनी यानि सोलर एनर्जी की मदद से घर पे ही मुफ्त में चार्ज हो सकेगी। साथ में काफी लम्बी और बढ़िया रेंज भी इसमें मिलने वाली है।
ये है 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार
Vayve Mobility EVA Electric इलेक्ट्रिक कार में आपको केवल तीन लोगों के बैठने की जगह मिलने वाली है यानि देखा जाये तो इस कार से आप अपनी फॅमिली के साथ घूमने नहीं जा पाएंगे लेकिन अगर आपको ये कार रोज के काम जैसे ऑफिस जाना या बाजार जाना आदि के लिए चाहिए तो ये कार कम बजट में काफी अच्छी चॉइस हो सकती है।
Vayve Mobility EVA Car features
वेव मोबिलिटी EVA इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी सरे अच्छे फीचर्स दिए जाते हैं जैसे एयर कंडीशनर, म्यूजिक सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, LED टेल लाइट्स, छोटा म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म आदि। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी सरे कलर वैरिएंट्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिनमे से आप अपना मन पसंद कलर चुन पाएंगे।
Mileage और Range
वेव मोबिलिटी EVA इलेक्ट्रिक कार कार में बहुत ही पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया जायेगा जिस से ये गाडी मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी और एक बार फुल चार्ज करने पे ये गाडी 250 किलोमीटर की रेंज बड़ी आसानी से प्रोवाइड कर देगी यानी सिर्फ एक चार्ज में आप इस कार को 250 Km तक चला सकेंगे। बात करें इस गाड़ी की टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड है 70 किलोमीटर प्रति घंटा। और 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा मात्र 6 सेकंड में पहुँच जाती है।
Price और EMI
बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइस की तो इसका प्राइस होने वाला है लगभग 7 लाख रुपए और इस कार को आप EMI पे भी खरीद पाएंगे। हालांकि ये कार अभी तक लांच नहीं हुई है लेकिन लोगों को इसके लांच होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।