भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट काफी बड़ा होता जा रहा है ऐसे में एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक कार काफी कम्पामियों के द्वारा लांच होती जा रही हैं। ऐसी ही एक बड़ी कंपनी टाटा जिसका नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इसने एक नयी इलेक्ट्रिक कार लांच की है जिसका नाम है टाटा टिआगो EV कार जो की वाकई में काफी शानदार दिखती है। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और प्राइस के बारे में।
TATA Tiago EV Car 2024
टाटा टिआगो EV कार अपने लांच के साथ ही पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में तेलका मचा देगी क्यूंकि इस कार की मार्किट में काफी ज्यादा हाइप बानी हुई है। बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के साथ आने वाले चार्जर की तो इसमें एक 25 Kwh का फ़ास्ट चरागेर दिया जाता है जो की इस गाड़ी को मात्र पचास मिनट में 80 परसेंट चार्ज कर देता है जो की देखा जाये तो काफी फ़ास्ट है।
TATA Tiago EV Electric Car की बैटरी
TATA Tiago EV Electric Car में 24 KwH की काफी पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जसिकी वजह से इस गाडी को 315 किलोमीटर तक की माइलेज या रेंज मिलती है मतलब सिर्फ एक बार चार्ज करने पे आप इसे बिना किसी रुकावट के 315 Km तक चला सकते हैं। बात करें इसकी स्पीड की तो इसमें करीब 120 Km प्रति घंटे के टॉप स्पीड मिलने वाली है जो की एक इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से काफी अच्छी स्पीड है।
टाटा टिआगो EV Features
बात करें TATA Tiago EV Electric Car इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की तो इस कार में एक डिस्प्ले दी गयी है साथ में छोटा म्यूजिक सिस्टम, LED लाइट्स, चार्जर, USB पोर्ट,फोग लैंप, आटोमेटिक मिरर कंट्रोलिंग, एंटी टीएफट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि। इस कार में आपको काफी सारे कलर वैरिएंट्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिनमे से आप अपना मन पसंद वैरिएंट चुन सकेंगे।
कितनी होने वाली है कीमत?
बात करें TATA Tiago EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत की तो इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए होने वाली है। लोगों को इस कार के लांच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है क्यंकि ये कार टाटा कंपनी की है जिसपे लोगो को बहुत भरोसा है की ये कार काफी शानदार होने वाली है अब देखना ये है की क्या टाटा अपने इस EV के साथ लोगों के भरोसे पे खरा उतर पता है या नहीं। फ्यूचर में इसके अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ सकते हैं।