Tata Altroz EV Car: भारत की सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल कार बेकने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी पूरी जान इलेक्ट्रिक कार बनाने में लगा रही है। इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में काफी सारी इलेक्ट्रिक कार लांच करी हैं लेकिन अब कंपनी ने एक नयी और बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है जिसमे काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बनती है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है Tata Altroz Electric Car जिसका लुक देख के आप चौंक जायेंगे और इसके फीचर और रेंज भी काफी बेहतरीन हैं।
Tata Altroz EV Electric Car
बात करें टाटा अल्ट्रोज़ ईवी इलेक्ट्रिक कार में लगायी गयी बैटरी कि तो इसमें बहुत ही पावरफुल 31 Kwh कि लिथियम आयन कि बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसे हाइपर चार्जर से फुल चार्ज करने में मात्र 40 मिनट का समय लगता है लेकिन अगर आप इसकी बैटरी को नार्मल चार्जर से घर पे ही चार्ज करते हैं तो लगभग 7 घंटे तक का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज करके यानी सिर्फ एक सिंगल चार्ज में ये टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक कार लगभग 495 किलोमीटर तक की रेंज या माइलेज दे सकेगी।
कितनी होगी टॉप स्पीड?
बात करें Tata Altroz EV Car में लगायी गयी मोटर की तो इसमें काफी पावरफुल BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है जो की इस कार को 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड प्रोवाइड करती है और 0 से 100 Kmph की स्पीड मात्र 12 सेकंड में कवर कर लेती है। Tata Altroz Electric Car का डिज़ाइन और लुक इतना शानदार है की जब ये रस्ते पे चलेगी तो सभी लोग अपने काम छोड़कर इसे ही देखने लगेंगे अभी कुछ समय पहले इस कार को टेस्ट करते हुए रोड पे देखा गया था, सच में क्या शानदार लुक था इसका देख के मज़ा ही आ गया था। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ये इतनी सस्ती भी हो सकती है बहार और अंदर कहीं से भी देख लो एक दम प्रीमियम लुक देती है।
Features और Price
Tata Altroz इलेक्ट्रिक कार काफी सरे फीचर्स और मोड्स के साथ आती है, इसके कुछ फीचर्स हैं- टचस्क्रीन डिस्पले, डिजिटल कंसोल, म्यूजिक सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, 6 गियर्स ट्रांसमिशन, हाइपर चार्जिंग सपोर्ट, USB पोर्ट, आदि। इसमें कुछ ड्राइविंग मोड्स भी हैं जैसे फ़ास्ट ड्राइविंग मोड और एडवेंचर मोड जो की आपके राइड को बढ़िया बनाने में मदद करेंगे। बात करें Tata Altroz EV Car की कीमत की तो ये लांच होगी मात्र 11 लाख रुपए की कीमत में, साथ ही कंपनी की तरफ से काफी बढ़िया और सस्ते EMI प्लान भी प्रोवाइड करवाए जायेंगे, जिसे आप ₹2 लाख की डाउनपेमेंट देके क्लेम कर सकेंगे।