Omega black electric cycle: इंडिया में सभी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार की तो बात करते हैं लेकिन कोई भी इलेक्ट्रिक साइकिल की बात नहीं करता लेकिन आज हम एक इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बात करने वाले हैं जो कि लुक में तो दमदार है ही साथ में इसके फीचर्स भी बेहतरीन हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का प्राइस बाकी कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल से काफी कम है आप सभी लोग इस साइकिल को EMI पे भी खरीद सकते हैं। आज हम आपको ओमेगा ब्लैक इलेक्ट्रिक साइकिल के Features, Price, Range, आदि के बारे में बताएँगे।
Omega black electric cycle जो कि ओमेगा कंपनी की तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक साइकिल है जो कि हमारे वातावरण को भी प्रदूषित नहीं करती। कुछ ही वक़्त के अंदर इस साइकिल की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी बड़ चुकी है बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस साइकिल की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ा दिया है।
Omega black electric Cycle के battery और Motor
Omega black electric cycle में 250 वाट की बहुत ही पावरफुल BLDC Motor का इस्तेमाल किया गया है जो कि EU से सर्टिफाइड है। बात करें इस साइकिल की बैटरी की तो इसमें बहुत ही पावरफुल 36 वोल्ट की लीथियम आयन बैटरी दी गयी है जिसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इस साइकिल के साथ आपको कंपनी की तरफ से आने वाली 6 महीने की वारंटी मिलती है। वहीं बैटरी और मोटर पे एक साल की वारंटी मिलती है।
Omega black electric Cycle के Features
Omega black इलेक्ट्रिक साइकिल में करीब 70 KM की माइलेज मिलती है यानी सिर्फ एक बार चार्ज करने पे ये 24 Km तक का डिस्टेंस आसानी से कवर कर लेती है और इस साइकिल की टॉप स्पीड है 26 KM प्रति घंटा बात करें इस इलेक्ट्रिक साइकिल के ब्रेक्स की तो इसमें अगले और पिछले दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
Omega black electric Cycle के Price और EMI Plan
Omega black electric Cycle का Price मात्र 28000 रुपए रखा गया है इस साइकिल को आप 3999 की डाउन पेमेंट देके भी खरीद सकते हैं। अगर हमारी माने तो ये इलेक्ट्रिक साइकिल बाकी कम्पनीज की इलेक्ट्रिक साइकिल से काफी अलग और अच्छी है इतने प्राइस रेंज किसी और साइकिल में इतनी Mileage या Range नहीं मिलती जितनी इस साइकिल में मिलती है इसीलिए आप इसे अगर खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं।