इस 2024 की शुरुआती काफी सारी नई और दमदार बाइक्स से हुई है ऐसे में कावासाकी ने भी एक नई बाइक लॉन्च करी है जिसका नाम है कावासाकी जेड 900 आज हम इसी बाइक के बारे में आपको बताने वाले हैं चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Kawasaki Z900 के फीचर्स और क्या होगा नया ?
हाल ही में kawasaki z900 बाइक को लांच किया जा चुका है लोगों को इस बाइक का बड़ी बेसब्री से इंतजार था तो बड़ी इंतजार के बाद आखिरकार यह बाइक कावासाकी z900 लॉन्च हो चुकी है पिछले मॉडल से इसकी कीमत 50000 रुपए से भी ऊपर है चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में इसमें बहुत ही पावरफुल 948 सीसी का इंजन का प्रयोग किया गया है जो की लिक्विड कूलिंग के साथ आता है यह इंजन 9500 आरपीएम पे 124 bhp की पावर और 98 Nm पे 7700 की पावर जनरेट कर सकता है। साथ में 98.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क भी जनरेट कर सकता है इसमें टोटल 6 गियर दिए गए हैं जिससे इसकी स्पीड आसमान छूने लगती है।
Kawasaki Z900 के Color Variants
इस बाइक में आपको सिल्वर और मेटल ग्रे जैसे और भी कई कलर वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे जिनमें से आप कोई भी अपने मनपसंद चुन सकेंगे इस बाइक का कुल वजन है 212 किलोग्राम और इसमें 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है। बात करें इस बाइक की माइलेज की तो इसमें 15 किलोमीटर पैर लीटर की माइलेज मिलती है जो कि एक स्पोर्ट्स बाइक के हिसाब से काफी है।
क्या होने वाली है इस बाइक की कीमत और टॉप स्पीड?
Kawasaki Z900 बाइक में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर भी दिया गया है साथ मे अगले और पिछले दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं। ये बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। बात करें इस बाइक की कीमत की तो ये एक स्पोर्ट्स बाइक है इसकी रफ्तार भी बहुत ज्यादा है जो कि है 255 किलोमीटर प्रति घंटा उसी हिसाब से इसकी कीमत भी ज्यादा है जो की होने वाली है करीब 8.93 लाख रूपये।