Jawa 350 Bike में मिलेगी 132 Kmph की टॉप स्पीड, लुक भी है शानदार, देगी Royal Enfield Classic 350 को टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Jawa 350 Bike 2024

Jawa 350 Bike: अगर आप भी एक पावरफुल बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी ही दमदार बाइक के बारे जिसका इंजन तो पावरफुल है ही साथ में इसका लुक भी एक नंबर है। Jawa Yezdi Motorcycles कंपनी के द्वारा लांच की गयी इस बाइक का नाम है Jawa 350 Bike, जो की अपने प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक के साथ रॉयल एनफील्ड 350 बाइक को टक्कर देने वाली है। चलिए जानते हैं क्या होने वाली है इस बाइक की कीमत और कौन कौन से फीचर्स इस बाइक में मिलने वाले हैं।

Jawa 350 Bike Engine और Top Speed

जावा 350 बाइक अब तक की सबसे ज्यादा चर्चित बाइक्स में से एक है लोगों को इसके लांच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है, ऐसा इसलिए है क्यूंकि इस बाइक में एक बहुत ही पावरफुल 334 cc का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 22.57 PS तक कि पावर को प्रोड्यूस कर सकता है और 28.1 Nm के मैक्सिमम टार्क को प्रोड्यूस कर सकता है। Jawa 350 मोटरसाइकल में इतना पावरफुल इंजन होने कि वजह से इसकी टॉप स्पीड है 132 किलोमीटर प्रति घंटा, जो कि देखा जाये तो इतनी ज्यादा स्पीड इस कीमत वाली किसी बाइक में नहीं मिलती।

Royal Enfield को देगी टक्कर

जावा मोटर्स कंपनी ने इस बाइक का अनाउंसमेंट हाल ही में हुए महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल इवेंट में किया था जहाँ कंपनी ने इस शानदार Jawa 350 Bike को सभी के सामने पेश किया था, सभी लोग इस बाइक को देख कर चौंक गए थे क्यूंकि इसका लुक रॉयल एनफील्ड 350 से बढ़िया था और फीचर्स के मामले में भी ये आगे थी। Jawa 350 Bike के अगले और पिछले दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जिस से एक स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके और 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है जिस से लम्बे सफर तय करने में कोई दिक्कत न आये।

प्रीमियम फीचर और कीमत

Jawa 350 Bike में 30 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज मिलती है और आईएसएम बाइक में काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाते हैं जैसे हलोजन हेडलाइट, क्लासिक स्पीडॉटर, 6 गियर ट्रांसमिशन, LED लाइट्स, 17 इंच एलाय व्हील्स आदि। इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क और गैस-चार्ज शॉक अब्सॉर्बर्स लगाए गए हैं ताकि स्मूथ ब्रेकिंग कर सकें। जावा 350 बाइक का कुल वजन है 194 किलोग्राम। बात करें प्राइस की टॉप ये लांच होने वाली है मात्र 2 लाख 1 हज़ार रुपए की कीमत के साथ और आप इसे 6800 रुपए प्रति महीने की EMI प्लान पे भी खरीद पाएंगे।

Leave a Comment