Husqvarna Svartpilen 401: आज हम आपको एक ऐसे बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसका लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है क्यूंकि इसका लुक और इसके फीचर्स बहुत शानदार हैं जो की हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने पे मजबूर कर देंगे इस शानदार बाइक का नाम है Husqvarna Svartpilen 401 Bike जो कि डैशिंग लुक और डिज़ाइन के साथ आती है। ये कुछ कुछ स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है जो की बहार कन्ट्रीज में लांच हो चुकी है लेकिन ये अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुई है। कंपनी ने बताया है की अगले महीने यानी फरवरी 2024 में इस बाइक को लांच किया जायेगा।
Husqvarna Svartpilen 401
बात करें इस शानदार हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 बाइक के इंजन की तो इसमें एक काफी पावरफुल 399 cc के इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 46 ps की पावर को जनरेट कर सकता है और 39 Nm के टार्क को प्रोड्यूस कर सकता है जो की काफी ज्यादा है। इस हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 बाइक का इंजन तो काफी पावरफुल है लेकिन इसकी वजह से इस बाइक में माइलेज भी काफी काम मिलती है जो कि है 29 किलोमीटर पैर लीटर, जो कि इसकी चलाने की स्पीड के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकती है।
Engine | 399 CC |
Mileage | 29 Kmpl |
Top Speed | 160 Kmph |
Price | 2,90,000 Rs |
Fuel Capacity | 13.5 L |
Top Speed और Fuel Tank
Husqvarna Svartpilen 401 Bike कंपनी ने भारत आने का फैसला कर लिया है ताकि ये अपनी बाइक की बिक्री बढ़ा के अपनी कंपनी के रेवेनुए को बढ़ा सकें। इस बाइक में करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है जो की उन लोगों के लिए काफी जिन्हे तेज रफ़्तार वाली गाड़ियों को चलाने का शौक है। इस बाइक में 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जिस से आप एक बार में अच्छा ख़ासा पेट्रोल इसमें भरवा सकते हैं। इस बाइक का कुल वजन है 170 किलोग्राम।
Also Read: Yamaha FZ-X Sport Bike
Features और Price
बात करें हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 बाइक के फीचर्स की तो ये एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, साथ में इसमें डिजिटल डिस्प्ले, अगले और पिछले दोनों टायर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है और इसमें 399 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो की 9000 RPM तक की पावर को प्रोडूस कर सकता है। Husqvarna Svartpilen 401 बाइक अभी केवल एक ही कलर में लांच की जाएगी। बात करें इस बाइक के प्राइस की तो ये लगभग 2 लाख 90 हज़ार रुपए की एक्सशोरूम कीमत के साथ लांच की जाएगी।
FAQ
स्वार्टपिलेन 401 भारत आ रहा है?
जी हाँ, स्वार्टपिलेन 401 भारत आ रहा है। इसे फरवरी 2024 में लांच किया जायेगा।
स्वार्टपिलेन 401 अच्छा है?
हाँ, स्वार्टपिलेन 401 के फीचर्स काफी बढ़िया हैं और ये काफी अच्छा है।