Honda Activa 7G scooter: भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी हौंडा ने अब तक काफी सारे बढ़िया फीचर्स और कम प्राइस वाले स्कूटर और बाइक्स को लांच किया है जो की लोगों को काफी पसंद भी आये थे, लेकिन अब 2024 की शुरुआत में ही हौंडा मोटर्स कंपनी ने एक नया Honda Activa 7G scooter लांच करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस स्कूटर को एक्टिवा 6g स्कूटर के मुकाबले काफी बढ़िया और प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जो की आपको अवश्य पसंद आने वाले हैं, चलिए जानते हैं हौंडा एक्टिवा 7g के प्रीमियम फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Honda Activa 7G Scooter
होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर काफी सारे शानदार फीचर के साथ लांच किया जायेगा जिनमे से कुछ प्रीमियम फीचर्स हैं डिजिटल डिस्प्ले, एंटीथेफ्ट अलार्म, डबल डिस्क ब्रेक, स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस, और आपकी राइड में चार चाँद लगाने के लिए कुछ मोड्स भी दिए गए हैं जो की आपको जरूर पसंद आने वाले हैं। कंपनी बताया है की होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर का डेमो पीस ही रेडी किया गया है अभी तक लेकिन उनका प्लान है की बहुत ही जल्द इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी और इसे मार्किट में उतरा जायेगा।
Name | Honda Activa 7G |
Engine | 110 CC |
Top Speed | 100 KMPH |
Mileage | 60 KMPL |
Official Website | Click here |
कितनी होगी एक्टिवा 7G की Top Speed?
कुछ ख़बरें ये भी थी की Honda Activa 7G scooter एक हाइब्रिड स्कूटर होने वाला है यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से ही चलाया जा सकेगा लेकिन ये साडी खबरें गलत थी, ये स्कूटर पूरी तरह से पेट्रोल से चलेगा। बात करें इस स्कूटर के इंजन की तो इसमें एक 110 cc का काफी पॉवरफुल इंजन लगाया गया है जो की इस स्कूटर को 95 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की Top Speed प्रोवाइड करवाएगा। Honda Activa 7G स्कूटर में काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से ये बड़े ही आराम से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकेगा।
कितनी होगी कीमत?
Honda Activa 7G scooter के लांच से पहले ही ये काफी चर्चा में है और हो भी क्यों ना ये चीज़ ही ऐसी बनायीं है हौंडा कंपनी ने। इस स्कूटर का डिज़ाइन और लुक एक्टिवा 6g से मिलता जुलता ही होने वाला बस इसमें कलर्स का बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत राखी है 1 लाख 10 हज़ार रुपए, साथ में काफी सारे EMI प्लान्स तो कंपनी द्वारा प्रोवाइड करवाए ही जाते हैं। अब देखना ये की क्या होंडा एक्टिवा 7g लोगों के भरोसे को जीत पाता है की नहीं। वैसे कमेंट में जरूर बताइयेगा कि क्या आप स्कूटर को लेना चाहेंगे या नहीं।
Also Read: Honda Stylo 160 Scooter