Honda Activa 7 G: भारत के लोगों को जितनी बाइक पसंद आती हैं उतनी ही स्कूटर भी पसंद आती हैं इसीलिए सभी लोग आज की तारीख में स्कूटर भी खरीदना बेहतर ऑप्शन मानते हैं क्यूंकि एक तो ये बाइक के मुकाबले सस्ते पड़ते हैं और और में बढ़िया माइलेज भी दे डेट हैं। अगर आप भी चाहते हैं एक शानदार स्कूटर खरीदना तो आप सभी के लिए लांच होने जा रहा है हौंडा एक्टिवा 7G, जिसमे आपको बढ़िया माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स वो भी बहुत किफायती दामों में।
Honda Activa 7 G Scooter
हौंडा एक्टिवा के इस 7 G मॉडल से पुराने जितने भी मॉडल्स हैं सभी में नार्मल फीचर्स और नार्मल टेक्नोलॉजी के प्रयोग किया गया है लेकिन इस नए एक्टिवा 7g में काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट व्हील और 10 इंच के रियर व्हील मिलते हैं। इस स्कूटर में दी गयी है एक बड़ी डिजिटल डिस्प्ले, जिसमे आप स्कूटर के बारे में सभी जरूरी जानकारी पढ़ और देख सकते हैं और इसे आप फ़ोन के साथ भी कनेक्ट कर सकेंगे जिस से आप कालिंग, और नेविगेशन जैसे फीचर्स को प्रयोग कर सकेंगे।
आता है बड़ी डिस्प्ले के साथ
Honda Activa 7 G में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमे आप स्पीड, फ्यूल, हेडलाइट, डिस्टेंस कवर्ड, और नेविगेशन की जानकारी ले सकते हैं। हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर के आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं और पीछे टायर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं जो कि स्मूथ ब्रैकिंग के लिए काम में आएंगे। इस शानदार स्कूटर को चोरों से बचाने के लिए इसमें दिया गया है एक एंटी थेफ़्ट सिक्योरिटी अलार्म जिसमे आपको अच्छा ख़ासा तेज़ आवाज़ वाला अलार्म देखने को मिलता है।
मिलेगी बढ़िया रेंज और माइलेज
Honda Activa 7 G में लगाया गया है हाई परफॉरमेंस और शानदार पावर वाला 109 cc का इंजन जो कि इस स्कूटर को 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड कर सकेगा और वहीँ बात करें माइलेज की तो इस स्कूटर में मिलती है 55 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज। तो अगर आप भी बढ़िया माइलेज वाला एक स्कूटर लेने की सोच रहे थे तो तो ये एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस स्कूटर की कीमत है मात्र 75 हज़ार रुपए और बहुत ही जल्द इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी चालू की जाएगी।
Also Read: Tata Curvv EV
Fixed price kitne ka ayega iam interested.