Hero ने 3 टायर और 300 Km Range वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करके सारी कंपनियों को औकात दिखा दी | Hero Vida Sway Trike

WhatsApp Group Join Now
Hero Vida Sway Trike electric scooter

Hero Vida Sway Trike: हीरो कंपनी पूरे भारत की सबसे ज्यादा दो व्हीलर बनाने वाली कंपनी है इनके व्हीकल पूरे देश भर में सबसे ज्यादा बिकते हैं जो की काफी अफोर्डेबल होते हैं और काम कीमत अच्छे फीचर्स भी मिल जाते हैं लेकिन अब ये जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का होने वाला है इसीलिए लोग भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ही आकर्षित हो रहे हैं जिसको देखते हुए हीरो भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में पूरे जोर शोर के साथ कम कर रही है। अभी हाल ही में हुए हीरो वर्ल्ड 2024 ईवेंट में हीरो कंपनी ने एक नयी कांसेप्ट Hero Vida Sway Trike electric scooter के बारे में बताया है जो की तीन पहियों पे चलेगा और पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा चलिए हीरो विदा स्वे ट्राइक के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Hero Vida Sway Trike electric scooter

हीरो विदा स्वे ट्राइक इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी फ्यूचरिस्टिक होने वाला है जो की रोड पे चलेगा तो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेगा सच में काफी शानदार लुक होने वाला है। इसमें काफी पावरफुल लिथियम आयन की बैटरी लगायी जाएगी जो की रिमूवेबल होगी यानी एक बैटरी की चार्जिंग ख़तम हो जाये तो आप दूसरी बैटरी को लगाके स्कूटर को चला सकेंगे और लो वाली बैटरी को चार्जिंग पे लगा सकेंगे। आप दोनों बैटरी को लेके ट्रेवल कर सकेंगे जिस से एक लम्बा डिस्टेंस आप कवर कर पाएंगे।

Range और Top Speed

एक बैटरी लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज देने के काबिल होगी और दोनों बैटरी मिलके 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। बात करें Hero Vida Sway Trike electric scooter की मोटर की तो इसमें काफी पावरफुल BLDC मोटर लगायी जाएगी जो कि 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड इस स्कूटर को प्रोवाइड कर सकेगी। इस स्कूटर की डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होने वाली है जो की इस स्कूटर को कम पैसो में लम्बी रेंज देने में सहायक होगा।

Suggested: Buy Hero विडा वी1 प्रो

Features और Price

Hero Vida Sway Trike इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन हीरो द्वारा हाल ही में लांच किये गए मॉडल Hero Vida V1 Pro से प्रेरित है लेकिन जो इस नए Hero Vida Sway Trike इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे अलग बनाती है वो है तीन पहिये। Hero Vida Sway Trike electric scooter में LED टेल लाइट लगायी गयी है जो की इसके लुक को बढ़ावा देती है साथ डिजिटल डिस्प्ले, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर भी दिए जायेंगे। बहुत ही जल्द हीरो विदा स्वे ट्राइक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन चालू कर दिया जायेगा। हीरो ने इसके प्राइस के बारे में तो नहीं बताया लेकिन कुछ सोर्सेज से पाता चला है कि इसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपए राखी जाएगी।

4 thoughts on “Hero ने 3 टायर और 300 Km Range वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करके सारी कंपनियों को औकात दिखा दी | Hero Vida Sway Trike”

Leave a Comment