Hero NYX HX Electric Scooter: 165 Km की Range, कीमत जानकर चौंक जाओगे इतना सस्ता !

WhatsApp Group Join Now
Hero NYX HX

हीरो कंपनी भारत की सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेकने वाली कंपनी है पेट्रोल व्हीकल के साथ-साथ यह कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल भी मैन्युफैक्चर करती है और बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट को कैप्चर करना चाहती है हीरो कंपनी ने और भी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं उनमें से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर है और कुछ इलेक्ट्रिक बाइक। जिसकी आज हम बात करेंगे वह है इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की काफी फीचर्स और मोड्स के साथ आता है हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Hero NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की काफी चर्चा में बना हुआ है।

Motor और Range

बात करें Hero NYX HX electric scooter के अंदर दी गई मोटर की तो इसमें 1300 watt की बहुत ही पावरफुल बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में एक नहीं बल्कि दो-दो लिथियम आयन बैटरी दी गई है ताकि एक अच्छी और लंबी रेंज को मिल सके। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज या माइलेज है 165 किलोमीटर की यानी सिर्फ एक बार चार्ज करने पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 165 किलोमीटर तक भगा सकते हैं।

Top Speed और Variants

हीरो एनवाईएक्स एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली मोटर भी काफी पावरफुल है जो की इस स्कूटर को 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड करवा सकती है इस मॉडल में एक दूसरा वेरिएंट भी आता है जो कि इस से सस्ता है लेकिन फिर उसमें फीचर्स भी थोड़े कम है उसमे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और मात्र 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Hero NYX HX Features

बात करें 165 Km की रेंज वाले Hero NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की तो काफी सारे फीचर इसमें दिए गए हैं जैसे की डिजिटल स्क्रीन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, LED टेल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बूट स्पेस, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, एलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक आदि। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक भी काफी शानदार है जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

Price और EMI Plan

बात करें Hero NYX HX electric scooter की कीमत की तो जितने इसमें फीचर्स और रेंज है उस हिसाब से इसकी कीमत भी ठीक-ठाक है इसकी कीमत है ₹86 हज़ार रुपए और आप इसे ₹25000 रुपयों की डाउन पेमेंट पर भी ले सकते हैं। जिसकी EMI मंथली ₹2350 जाएगी अगले 48 महीना के लिए और आपको मंथली 10% का इंटरेस्ट देना होगा। ओवरऑल देखें तो यह स्कूटर काफी अच्छी चॉइस हो सकती है अगर आप इसे रोज के कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक लांच नहीं हुआ है लेकिन जब भी लॉन्च होगा हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर अपडेट कर देंगे इसके लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते है।

Leave a Comment