Hero Cruiser 350 Bike: देगी Royal Enfield को टक्कर, मात्र ₹2 लाख से भी कम कीमत में

WhatsApp Group Join Now
Hero Cruiser 350

हीरो कंपनी एक के बाद एक बाइक और स्कूटर लॉन्च करती जा रही है इसी कंपनी द्वारा हाल ही में एक नई बाइक हीरो क्रूजर 350 लांच की गई है इसी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं इसका लुक वाकई में काफी बेहतरीन है।

Hero Cruiser 350 Features

बात करें Hero Cruiser 350 बाइक के फीचर्स की तो इसमें डुएल चैनल ABS, एलईडी हेडलाइट, ओडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, बड़ी डिस्प्ले, एलइडी टेल लाइट, इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट, सपाट हेंडलबार जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं। इसके दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं और इसके टायर्स को एलॉय से बनाया गया है।

हीरो क्रूजर 350 एक हाइब्रिड बाइक है जो की 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकती है हालांकि अभी तक इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया है अभी कुछ समय पहले ही इसका अनाउंसमेंट किया गया था कुछ दिनों के अंदर ही यह बाइक लांच होने वाली है इसकी बुकिंग आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकेंगे।

Mileage, Top Speed और Engine

Hero Cruiser 350 का इंजन 6100 आरपीएम की पावर जनरेट कर सकता है इसमें 350 cc का बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। बात करें इस बाइक के Mileage की तो यह बाइक 35 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज प्रोवाइड करवा सकती है यानी अगर इस बाइक से आप एक लम्बी राइड भी करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इस बाइक की एक और ख़ास बात है की आप इस बाइक से ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं। बात करें इस बाइक की लोक की तो यह बिल्कुल रॉयल एनफील्ड से मिलती-जुलती दिखती है इसमें बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसकी स्पीड को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है इसकी टॉप स्पीड है 160 किलोमीटर प्रति घंटा।

Price और EMI Plan

हीरो कंपनी इस बाइक के साथ रॉयल एनफील्ड मेटेओर और जावा 42 जैसे मॉडल से मुकाबला करने वाली है। बात करें इस बाइक की कीमत की तो इसकी कीमत लग भग ₹2 से 3 लाख रुपए के बीच में रहने वाली है। ये प्राइस हम हमारे सोर्सेज से पता चला है हालाँकि कंपनी ने ऑफिशियली अभी तक इसका प्राइस डिस्क्लोज़ नहीं किया है।

आप हीरो क्रूजर 350 बाइक को ₹2390 रुपए की EMI पे भी खरीद पाएंगे। कंपनी का दवा है की ये बाइक हीरो कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल क्रूजर बाइक होने वाली है। जब भी ये बाइक लांच होगी हम आपको इसके बारे में अपने व्हाट्सप्प में ग्रुप में अपडेट कर देंगे जिसके लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment