इंडिया में काफी अलग अलग कंपनी के दो व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ चुके हैं। और हर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अलग अलग तरह के मोड्स और फीचर्स भी होते हैं लेकिन एक जो सबसे जरुरी चीज़ है वो है उसकी रेंज यानी वो व्हीकल एक चार्ज में कितना डिस्टेंस कवर कर सकता है जितना कंपनी बोलती है उतना वो सच में कर नहीं पता ऐसे में तो कस्टमर्स कुछ कर भी नहीं सकते। लेकिन आज जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के स्कूटर की हम बात करने वाले हैं वो सच में ये दावा करती है ये स्कूटर वाकई में काफी सस्ता और किफायती है जो की कम बजट में काफी अच्छी रेंज दे देती है।
Evolet Derby Range और Battery
जिस दो व्हीलर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Evolet Derby Electric Scooter जो की 250 वाट की पावरफुल मोटर के साथ आता है अब मोटर इतनी पॉवरफुल है तो इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी रहने वाली है। ये स्कूटर 3 साल की कंपनी वारंटी के साथ आती है। वहीँ बात करें इसकी रेंज की तो इस स्कूटर में आपको करीब 96 KM की रेंज मिलने वाली है यानि ये सिर्फ एक बार चार्ज करने पे 96 KM तक का सफर बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकेगी। इतनी अच्छी खासी रेंज के साथ आप अपने सफर को बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकेंगे।
Evolet Derby Electric Scooter के ख़ास Features
इतनी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड के साथ इसमें काफी सारे अच्छे मोड्स और फीचर्स भी मिलते हैं जैसे डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स, और बहुत सारे कलर वैरिएंट्स जिनमे से आप अपना मन पसंद कलर को चूज़ कर सकते हैं। और बात करें Evolet Derby Electric Scooter के मोड्स की इसमें बैटरी सेविंग मोड, और लम्बे सफर के लिए मोड जैसे काफी अच्छे मोड्स हैं। बात करें इस स्कूटर के वजन की तो इसमें कुल 75 KG वजन हैं और इसकी टॉप स्पीड है 25 KMPH जो की इसके प्राइस की हिसाब से ठीक है। Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में नॉर्मल फीचर्स के साथ साथ आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।
क्या है Evolet Derby Electric Scooter का प्राइस?
चलिए बात करते हैं इस 96 KM की रेंज के साथ आने वाले ईवॉलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो वो मिल जायेगा मात्र 74000 रुपए में जो कि काफी बजट फ्रेंडली है अगर हम बाकी कम्पनीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर कि बात करें तो वो शुरू ही 1 लाख रुपए के ऊपर होते हैं वहीँ इतना बजट फ्रेंडली स्कूटर मिलना काफी बड़ी बात हो जाती है। इसी के साथ आप सभी लोग इस स्कूटर को मात्र 2200 रुपए की किश्त में अपना बना सकते हैं जो कि देखा जाए तो काफी अच्छी डील है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमे सपोर्ट करने के लिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।