EMotorad X1 Electric Cycle: इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के साथ अब लोग इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि साइकिल स्कूटर और बाइक के मुकाबले काफी सस्ती आती हैं। भारत में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड को देखते हुए काफी नयी नयी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी आ चुकी हैं जो की कम कीमत काफी बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल बनाकर बेचती हैं। हम आज आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है EMotorad X1 इलेक्ट्रिक साइकिल। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में।
EMotorad X1 Electric Cycle
ईमोटोरैड एक्स1 इलेक्ट्रिक साइकिल में एक छोटी साइज की लेकिन बहुत पावर वाली लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने पे 40 से 45 किलोमीटर तक की रेंज बड़ी आसानी से दे देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है इस EMotorad X1 E-Cycle के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इस साइकिल को घर पे ही चार्ज कर सकते हो।
Motor और Top Speed
बात करें ईमोटोरैड एक्स 1 इलेक्ट्रिक साइकिल में आने वाली मोटर तो इसमें बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रोवाइड करती है। EMotorad X1 Electric Cycle कुछ समय पहले ही लांच हो चुकी है और लोगों को ये बहुत पसंद आयी है आप Amazon पे जाके इस साइकिल के रिव्यु भी पद सकते हैं कंपनी ने जो जो वेड किये थे उन सभी पे ये इलेक्ट्रिक साइकिल खरा उतरी है।
Features और Price
बात करें EMotorad X1 Electric Cycle के फीचर्स की तो इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं और दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं साथ में बात करें इसके कलर वैरिएंट्स की तो ये सिर्फ ब्लू कलर वैरिएंट में आती है। इसमें एक LCD डिस्प्ले भी दी गयी है। बात करें EMotorad X1 इलेक्ट्रिक साइकिल के प्राइस की तो ये आती है ₹24,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ। इसके साथ कंपनी ₹799 रुपए प्रति महीने का EMI प्लान भी प्रोवाइड कराती है।