Cherry Little Ant: भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 420 Km की Range, MG Comet को देगी टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Cherry Little Ant electric car

भारत में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार लांच होती जा रही हैं लेकिन जब हम भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार की बात करते हैं तो उसका ख़िताब पिछले महीने तक MG Comet Electric Car के पास था लेकिन अब इंडिया में एक और इलेक्ट्रिक कार लांच होने जा रही है जो की इंडिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का ख़िताब लेने वाली है। इस कार का नाम है Cherry Little Ant electric car जो की अपने लांच के बाद भारत के सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होने का ख़िताब ले लेगी। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Cherry Little Ant electric car

बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के लुक की तो वो काफी शानदार होने वाला है। ये गाडी 7 कलर ऑप्शन के साथ लांच की जाएगी जो की हैं- ग्रीन, वाइट, ब्लू, पिंक, लाइट ग्रीन, ग्रे और पर्पल। इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारी LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और साथ में एलाय व्हील्स भी लगाए गए हैं जो की इसके लुक को और भी शानदार बना देते हैं। लोगों को Cherry Little Ant इलेक्ट्रिक कार के इंडिया में लांच होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है अब देखना ये है की क्या ये लांच के बाद लोगों के दिलों को जीत पाती है की नहीं।

Range और Battery

बात करें Cherry Little Ant electric car में आने वाली बैटरी की तो इसमें बहुत ही पावरफुल 34 KwH की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसे फुल चार्ज करने में लगभग मात्र 30 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पे ये इलेक्ट्रिक कार 420 किलोमीटर तक की Range दे देती है यानी सिर्फ एक बार चार्ज कर्ज करके लम्बी ट्रिप पे भी जा सकते हैं। अब देखना ये है की क्या ये कार अपने किये गए दावों पर खरा उतर पाती है की नहीं।

Features और Price

इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारे फीचर्स हैं जैसे टच स्क्रीन डिस्प्ले, छोटा म्यूजिक सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी स्टेटस, USB चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा। इस इलेक्ट्रिक कार में काफी पावरफुल मोटर का प्रयोग किया गया है जो की इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 10 सेकंड में पहुँच जाती है वहीँ इसकी टॉप स्पीड है 140 किलोमीटर प्रति घंटा जो की एक इलेक्ट्रिक कार के लिए काफी अच्छी स्पीड है। बात करें इसकी कीमत की तो ये आती है मात्र 8 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस के साथ।

1 thought on “Cherry Little Ant: भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 420 Km की Range, MG Comet को देगी टक्कर”

Leave a Comment