BYD Atto 3 Electric Car: 521 Km की रेंज और 160 Kmph की टॉप स्पीड के साथ लांच हुई ये नयी EV

WhatsApp Group Join Now
BYD Atto 3 Electric Car

BYD Atto 3 Electric Car: आज हम आपको भारत में हाल ही मे लांच हुई एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएँगे जिसकी रेंज हैं 521 किलोमीटर साथ में इस इलेक्ट्रिक कार का लुक भी इतना शानदार है की जब ये बाजार में चलेगी तो सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेगी। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है BYD Atto 3 electric car। ये केवल एक ही वैरिएंट में लांच होने वाली है लेकिन जैसे जैसे इसकी डिमांड के बढ़ेगी वैसे ही कंपनी इसके और वैरिएंट्स लांच कर देगी। चलिए जनता हैं क्या ख़ास है ऐसा इस गाडी में, क्या हैं फीचर्स और प्राइस।

BYD Atto 3 Electric Car

बात करें बीवाईडी एटो 3 की बैटरी की तो इसमें एक बहुत ही पावरफुल 61 Kwh की लिथियम बैटरी को लगाया गया है। आप इसकी बैटरी की पावर का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं की सिर्फ एक सिंगल चार्ज में ये 521 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है। इसकी बैटरी को अगर फ़ास्ट चार्जर से डीसी सप्लाई पे चार्ज किया जाये तो मात्र 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है वहीँ अगर नार्मल चार्जर से चार्ज किया जाये तो लगभग 9 से 10 घंटे तक का समय लग सकता है।

Motor और Top Speed

बात करें BYD Atto 3 electric car में लगायी गयी मोटर की तो इसमें एक काफी पॉवरफल इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को काफी बढ़िया स्पीड प्रोवाइड करवाती है। बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड है 160 किलोमीटर प्रति घंटा। जो की एक इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से काफी ज्यादा है। बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक कार की मोटर 202 BHP की पावर को प्रोड्यूस कर सकता है। इस कार की लांच से पहले ही ये एक चर्चा का विषय बन चुकी है और बने भी क्यों न इतनी शानदार रेंज जो प्रोवाइड करती है।

Features और Price

BYD Atto 3 electric car काफी सारे बढ़िया फीचर्स और मज़ेदार मोड्स के साथ लांच की जाएगी जिनमे से कुछ फीचर्स हैं- डिजिटल डिस्प्ले, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, कम्फर्टेबले सीट्स, LED लाइट्स, बेहतरीन स्टील से बानी बॉडी, एंटी थेफ़्ट अलार्म, लक्ज़री सीट्स, आदि। बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइस की तो ये लांच होगी 33 लाख रुपए की कीमत में। इस इलेक्ट्रिक गाडी का प्राइस थोड़ा महंगा है लेकिन उसी हिसाब से इसमें फीचर्स और रेंज भी मिलते हैं। अब इसकी सच्चाई तो तभी पता चलेगी जब ये कार लांच हो जाएगी।

Leave a Comment