Bajaj Pulsar N150 2024: ₹1 लाख की कीमत में देगी Yamaha और Apache को टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Pulsar N150 2024

इंडिया की पॉपुलेशन बहुत ज्यादा है और वक़्त के साथ बढ़ती जा रही है ऐसे में बाइक्स की बिक्री भी बढ़ रही है क्यूंकि लोगों को अपने रोज के कामों के लिए बाइक की जरुरत पड़ती ही है। लोग एक अच्छी बाइक की तलाश में रहते हैं जो की कम budget में अच्छा लुक और ज्यादा माइलेज प्रोवाइड कर दे। आज हम आपको ऐसी ही एक बाइक जो की बजाज कंपनी द्वारा लांच होने वाली है जिसका नाम है Bajaj Pulsar N150 जो की बहुत ही जल्द लांच होने वाली है।

Mileage और Top Speed

बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली बजाज पल्सर N150 बाइक दो कलर वैरिएंट्स में आएगी जिसमे से आप अपना मन पसंद कलर चुन सकेंगे और कंपनी ने बताया है की वक़्त के साथ इसके और भी कलर वैरिएंट्स लांच किये जायेंगे। हालाँकि लांच से पहले ही इस बाइक की काफी ज्यादा डिमांड है अब देखना ये की क्या ये लोगों की उम्मीदों पे खरा उतर पायेगी या नहीं। इसकी माइलेज होने वाली है 49 किलोमीटर प्रति लीटर की और टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की।

Engine और Features

बात करें Pulsar N150 बाइक के फीचर्स की तो इसमें बहुत ही पावरफुल 149 cc का इंजन लगाया गया है जो की 15 PS की पावर और 14 Nm का टार्क उत्पाद कर सकता है बात करें इसके टायर्स की तो इसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं और इसके आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक हैं और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। ये बाइक टोटल 5 गियर्स के साथ आती है और इसका कुल वजन है 145 किलोग्राम। ये शानदार बाइक 16 cm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

कितनी होगी कीमत ?

Pulsar N150 बाइक में और भी कई फीचर्स हैं जैसे क्लॉक, डिजिटल डपीडोमेटेर, एवरेज माइलेज, USB चार्जिंग पोर्ट, आदि। बात करें इस बाइक की कीमत की तो इसका प्राइस होने वाला है लगभग 1 लाख 17 हज़ार रुपए। इस बाइक के राइवल होने वाले हैं अपाचे और यामाहा। आप इस बाइक को EMI पे भी खरीद पाएंगे। जब भी ये बाइक लांच होगी हम आपको अपने व्हाट्सप्प ग्रुप पे अपडेट कर देंगे जिसके लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं हम वहां आपको हर एक नयी बाइक और स्कूटर की अपडेट देते रहते हैं।

Leave a Comment