Realme 12 Pro: आज के युग को देखते हुए स्मार्टफोन एक आम बात हो गई है. उसी को देखते हुए सभी कंपनी अपने-अपने नए एवं तमाम फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इस तरह Realme कंपनी भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिससे आपके किसी भी कार्य को संपूर्ण होने में कोई रुकावट नहीं होगी.
सभी स्माटफोनों को पीछे छोड़ते हुए, इस स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में बवाल मचा रखा है. इस फोन की शानदार डिजाइन और जबरदस्त सॉफ्टवेयर के कारण, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी चर्चा में है. इस चीज को देखते हुए, Realme कंपनी अपना एक बेहतरीन वा लाजवाब स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े.
Realme 12 Pro
Realme 12 Pro लाजवाब फीचर्स
. Operating System Android v14
. Processor : Snapdragon 7
. RAM : 8 GB
. Internal Memory : 128 GB
. Battery : 5000 mAh, Li-Po
. मुख्य कैमरा : 108 MP
. सेल्फी कैमरा : 32 MP
Realme 12 Pro की शानदार डिजाइन
Realme 12 Pro फोन की डिजाइन सभी स्माटफोनों से काफी हटके होने वाली है. जिससे यह पूरे भारतीय बाजार में काफी चर्चा में है. कंपनी द्वारा इसमें काफी पतली बॉडी और शानदार बैक कैमरा दिया गया है. जिससे इस स्मार्टफोन की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ती है. इसमें तीन खूबसूरत कलर भी दिए जा गए हैं. जो आपके दिल को काफी आकर्षित करने वाले हैं.
Realme 12 Pro की दमदार बैटरी
Realme कंपनी द्वारा इस Realme 12 Pro स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन के अंदर आपको 5000 mAh, Li-Po और Fast charging देखने को मिलेगी, इस स्मार्टफोन की बैटरी फुल चार्ज होने में मात्र 1 घंटे का समय लगेगा, जिससे आप पूरे दिन फोन से आनंद ले सकते हैं. यह फोन आपके लिए एक शानदार और लाजवाब ऑप्शन रहने वाला है.
Realme 12 Pro की कीमत और लॉन्चिंग डेट
Realme कंपनी ने इस Realme 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत को बहुत ही शानदार रखा है. जिससे इस फोन को कोई भी आम नागरिक आसानी से ले सकेगा और इस फोन का आनंद उठा सकेगा, लांच होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत भारत भारतीय बाजार में मात्र Rs.19,999 होने वाली है. जो कि देखा जाए तो काफी कम कीमत है. रिपोर्टरों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है. यह फोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है.