TATA Punch EV: इस दिन होगी Launch, 600 Km की Range, 10 मिनट की चार्जिंग पे 100 Km की Range

WhatsApp Group Join Now
TATA Punch EV

जब भी हम गाड़ियों की बात करते हैं तो टाटा का नाम सबसे टॉप पे आता है और आये भी क्यों ना TATA की गाड़ियां होती ही इतनी मजबूत और पावरफुल हैं। टाटा ने पेट्रोल और डीज़ल व्हीकल्स के बीच तो अपना नाम बनाया हुआ है लेकिन पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्किट भी बड़ी तेज़ी से बाद रहा है तो ऐसे में देखने वाली बात ये है की क्या टाटा इस बढ़ते कॉम्पिटिशन में इलेक्ट्रिक कार के मार्किट में टिक पाएगी। इसी बात को साबित करने के लिए टाटा ने लांच कर दी है TATA Punch EV जो कि इस वक़्त काफी चर्चा का विषय बानी हुई है।

TATA Punch Electric Car

आज हम आपको TATA Punch EV के फीचर्स, कीमत और लुक्स आदि के बारे में बताएँगे इस गाडी की रेंज भी बहुत ज्यादा है ये इलेक्ट्रिक कार टाटा की सबसे ज्यादा हाइप वाली कार है और लोगों को इसके लांच होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार अब देखना ये हैं की क्या ये अपने किये गए वादों पे खरा उतर पाती है या नहीं फ़िलहाल हम इस कार के फीचर्स और कमियों के बारे में बताने वाले हैं और साथ में अपनी राय भी देंगे की आपको ये गाडी लेनी चाहिए या नहीं।

Range और Launch Date

TATA Punch electric car में बहुत ही पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि इसे 600 Km की बेहतरीन रेंज या माइलेज प्रोवाइड करेगा यानी सिर्फ एक बार चार्ज करने पे आप इस इलेक्ट्रिक कार को 600 Km तक चला सकते हैं। टाटा द्वारा बनाई गयी इस इलेक्ट्रिक में पूरी तरह इलेक्ट्रिक और आटोमेटिक बनाया गया यानी कोई भी गियर देखने को नहीं मिलने वाला। वैसे तो ये कार अभी तक लांच नहीं हुई है लेकिन सोर्सेज से पता चला है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी को लांच होने वाली है।

Color Variants और Look

TATA Punch इलेक्ट्रिक कार टोटल पांच कलर वैरिएंट में उपलब्ध की जाएगी- प्रिस्टिन वाइट डुअल टोन, Daytona ग्रे डुअल टोन, एम्पावर्ड ऑक्साइड डुअल टोन, फीयरलेस रेड डुअल टोन और सीवीड डुअल टोन। ये सभी कलर्स ही काफी अच्छी हैं आप इनमे से अपना पसंदीदा कलर चुन सकते हैं। इस गाडी का लुक भी काफी बेहतरीन और कूल रखा गया है जो की आप सभी को देखते ही पसंद आने वाला है।

TATA Punch ev Features और Price

TATA Punch EV के साथ आपको एक 150 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी मदद से आप इस कार को मात्र 10 मिनट के चार्ज से 100 Km तक चला सकेंगे। टाटा पंच ईवी इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह चार्ज करने में सात घंटे तक का समय लग सकता है जो की देखा जाये तो काफी ज्यादा टाइम है लेकिन रेंज भी इस गाडी की बहुत ज्यादा है तो उस हिसाब से इतना चार्जिंग टाइम कोई बड़ी बात नहीं है। बात करें इस गाडी की कीमत की तो वो करीब 12 से 13 लाख के बीच में रहने वाली है।

Leave a Comment